डीएनए हिंदी: केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में उच्च स्तर पर गुरुवार को नई नियुक्तियां की गई हैं. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को नए चीफ मिल गए हैं. इन तीनों पर ही मणिपुर काडर से जुड़े रहे आईपीएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. आईपीएस अधिकारी नीना सिंह सीआईएसएफ की पहली महिला डीजी बनी हैं. वहीं, अनीश दयाल सिहं को सीआरपीएफ और राहुल रसगोत्रा को आईटीबीपी का प्रभार दिया गया है. नीना सिंह मौजूदा समय में CISF की विशेष महानिदेशक हैं.

सीआईएसएफ के पास पूरे देश में हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो, सरकारी भवनों और रणनीतिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. नीना सिंह को मणिपुर-काडर की अधिकारी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल किया गया था लेकिन बाद में वह राजस्थान काडर में चली गईं. साल 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह इस साल 31 अगस्त को शीलवर्धन सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद से सीआईएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही हैं.

यह भी पढे़ं- रेलवे स्टेशन के बाद अब अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदला, जानिए नया नाम 

पहले ही बड़ी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं ये अधिकारी
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 जुलाई, 2024 तक यानी सेवानिवृत्ति की तारीख तक, सीआईएसएफ के महानिदेशक के रूप में नीना सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी है. साल 1988 बैच के मणिपुर-काडर के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक बनाया गया है. वह पिछले कुछ हफ्तों से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नेतृत्व करने के अलावा अतिरिक्त प्रभार के रूप में यह पद संभाल रहे हैं. वह 31 दिसंबर, 2024 को अपनी सेवानिवृत्ति तक सीआरपीएफ के प्रमुख बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें- 'ललन सिंह अध्यक्ष पद से नहीं देंगे इस्तीफा' JDU की बैठक के बाद बोले केसी त्यागी 

वहीं, मणिपुर काडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी रसगोत्रा को आईटीबीपी के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया. आदेश में कहा गया है कि उन्हें 30 सितंबर, 2025 यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक इस पद पर नियुक्त किया गया है. गुजरात काडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक होंगे. आदेश में कहा गया है कि उन्हें 30 जून, 2025 यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक इस पद पर नियुक्त किया गया है. श्रीवास्तव फिलहाल आईबी में विशेष निदेशक हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ips neena singh new dg of cisp new crpf chief anish dayal singh rahul rasgotra ips
Short Title
CISF को मिलीं पहली महिला DG, अनीश दयाल बने CRPF के चीफ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPS Neena Singh and Anish Dayal Singh
Caption

IPS Neena Singh and Anish Dayal Singh

Date updated
Date published
Home Title

CISF को मिलीं पहली महिला DG, अनीश दयाल बने CRPF के चीफ

 

Word Count
428