IPL 2025: पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने कम नहीं हैं. अब तक के सफर में चेन्नई ने केवल 2 मैच ही जीते हैं. जबकि टीम 8 मैच खले चुकी हैं. 20 अप्रैल को वानखेड़े में हुए मुंबई और चेन्नई के मैच का नतीजा मुंबई के पक्ष में रहा. इस हार के बाद चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बनाया था, जिसे मुंबई इंडियंस की टीम ने सिर्फ 15.4 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

मुंबई से हार के बाद धोनी का बयान
इस मैच में चेन्नई खिलाफ रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला. बीते कई मैचों से रोहित शर्मा अच्छा नहीं कर पा रहे थे, लेकिन चेन्नई के खिलाफ उन्होंने जो क्रिकेट खेली उसे देखकर लग रहा था कि मानों उन्हें किसी ने हनुमान जी की तरह बल का ध्यान करवा दिया हो. चेन्नई के इस हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा बयान सामने आया हैं. उन्होंने मुकाबले के बाद ब्रॉडकास्टर को दिए अपने बयान में कहा कि 'हमने आज औसत से काफी खराब खेल मैदान पर दिखाया. हम सभी को पता है कि बुमराह अंतिम ओवर्स के काफी शानदार गेंदबाज हैं और मुंबई इंडियंस ने अपने डेथ ओवर्स की बॉलिंग को काफी पहले शुरू कर दिया है, जिसमें हमें भी अपने बड़े शॉट पहले से खेलना शुरू कर देना चाहिए था.'

यह भी पढ़ें - Pune Bomb Blast: जब 12 साल पहले दहल गया था पुणे, 17 लोगों ने पलभर में गंवाई थी जान, अब तक नहीं मिला इंसाफ!

अगर क्वालीफाई नहीं हुए तो अगले सीजन मजबूती से उतरेंगे. 
उन्होंने आगे कहा 'हमने इस पिच पर ऐसा स्कोर नहीं बनाया जो औसत से अधिक हो और हमें ये समझने की जरूरत है कि हम तभी सफल हो सकते हैं जब अच्छा क्रिकेट खेलेंगे. हालांकि हमें इसको लेकर अधिक इमोशनल होने की जरूरत नहीं है. हमें ये देखना चाहिए कि क्या हम सभी खेल रहे हैं और जितने रन की जरूरत है उसे बना पा रहे.' हम अपनी गलतियां सुधारने के प्रयास कर रहे है, लेकिन अगर हम क्वालीफाई नहीं कर पाते है तो अगले सीजन के क्या  कॉम्बिनेशन हो सकते हैं उसे देखेंगे.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ipl 2025 ms dhoni says look at combinations for next season after loosing against mumbai indians
Short Title
IPL 2025: मुंबई से हारने के बाद धोनी के बयान ने csk फैंस को चौंकाया, क्या टीम प्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2025
Caption

IPL 2025

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: मुंबई से हारने के बाद धोनी के बयान ने csk फैंस को चौंकाया, क्या टीम प्लेऑफ की रेस से हो गई बाहर?

Word Count
414
Author Type
Author