कहते है कि सफलता की पहली सीढ़ी शिक्षा होती है, हर मां बाप चाहता है उसके बच्चे को एक अच्छी शिक्षा मिल सके जिससे बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो. वहीं दूसरी तरफ शिक्षा को लेकर व्यापर भी फैलता जा रहा है. LKG, UKG जैसी छोटी क्लासों की फीस अगर लाखों रुपये हो जाए तो क्या होगा? ऐसी स्थिति में एक मध्यम वर्गीय परिवार को अपने बच्चों के लिए प्राइमरी शिक्षा दिलवाना भी चुनौतीपूर्ण रहेगा. 

दरअसल ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है यहां पर एलकेजी में पढ़ने वाले बच्चे की फीस ही 3.7 लाख है. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया हैडिंल एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. ये पोस्ट देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया है. पोस्ट में अविरल भटनागर नाम का एक व्यक्ति लिखता है कि हैदराबाद में एलकेजी की फीस अब 3.7 लाख रुपया हो गई है. पिछले साल ये फीस 2.3 लाख रूपये तक हुआ करती थी. 

अविरल भटनागर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि " हमारे देश में महंगाई का सबसे ज्यादा असर शिक्षा एजुकेशन के सेक्टर मे पड़ा है. हमलोग हमेशा अपना ध्यान घरों के सामान की कीमतों पर ही देते हैं. वही दूसरी तरफ शिक्षा के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन लूट मचती जा रही है." बता दें कि उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में किसी भी स्कूल का जिक्र नहीं क्या गया है. 

 

अविरल आगे लिखते हैं की असली महंगाई तो एजुकेशन सेक्टर में हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों में स्कूल की फीस करीब 9 गुना वहीं कॉलेज के फीस 20 गुना तक बढ़ गयी है. हालत ऐसे हो चुके हैं की माता-पिता को अपने बच्चों के लिए प्राथमिक शिक्षा देना भी आज के दौर में एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है.

वहीं इस पोस्ट के रिप्लाई में एक यूजर्स लिखते हैं की एक मिडल क्लास परिवार में खाना, स्वास्थ, और शिक्षा पर 70% से भी ज्यादा  का खर्चा होता है. लगातार इन सब खर्चों में हर साल करीब 10-20% का इजाफा भी हो जाता है. लेकिन सरकार आपको बताएगी की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (consumer price index) की महंगाई  दर 3-4% ही है. अन्य  कुछ यूजर्स कमेंट में लिखते हैं की भारत में स्वास्थ और शिक्षा के नाम पर लूट मचा हुआ है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
investor from bengaluru says lkg fees have soared to rs37 lakh
Short Title
LKG के बच्चे की फीस 3.7 लाख, हैदराबाद से सामने आया चौंकाने वाला मामला, पोस्ट वाय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
lkg school fees hydrabad
Date updated
Date published
Home Title

LKG के बच्चे की फीस 3.7 लाख, हैदराबाद से सामने आया चौंकाने वाला मामला, पोस्ट वायरल 

Word Count
459
Author Type
Author