'मैं यश वाधवानी अपने पूरे होश और हवास में अपना सुसाइड नोट लिख रहा हूं. मेरे परिवार को मेरी बीबी और उसके पूरे मायके वाले झूठे आरोप में फंसा रहे हैं. फर्स फुली पैसे के पावर से टॉर्चर कर रहे हैं. ' यह लाइनें यश के सुसाइड नोट की हैं. उसने 23 जून, 2024 को सल्फास खाकर ससुराल में जान दे दी थी. ससुराल वालों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन उसे बचा नहीं पाए. इस मामले में समय पर कार्रवाई नहीं होने पर कमिश्नर को भी शिकायत दी गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में जांच कर साड़ी व्यापारी ससुर और मृतक की पत्नी पर प्रताड़ित करने को लेकर केस दर्ज किया है. मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की जाएगी.
क्या था मामला?
इंदौर के महिला थाने में पत्नी द्वारा केस दर्ज कराने के बाद पति ने अपने ससुराल में जाकर सल्फास खा लिया था. जहर खाने के बाद का एक वीडियो भी सामने आया था और जेब से सुसाइड नोट भी मिला था. यश वाधवानी ने 23 जून 2024 को ससुराल में जाकर सल्फास खा लिया था. उसने पत्नी पायल मोटवानी, उसकी मां रीटा, भाई, पिता और अन्य पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त करने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने रविवार को पत्नी और नोट में लिखे अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पत्नी ने क्यों दर्ज कराया था केस?
बता दें कि यश की पत्नी पायल ने यश पर महिला थाने में 25 लाख रुपए दहेज में मांगने का एक मामला दर्ज करवाया था. यश एक कॉल सेंटर में काम करता था, जबकि उनके पिता घर के नजदीक ही एक ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाते हैं. यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. परिवार का आरोप है कि वह मंगलवार को जनसुनवाई में भी गए थे, लेकिन अफसरों ने उनकी बात तक नहीं सुनी और ऐसे ही वापस भेज दिया. अब इसके बाद कमिश्नर राकेश गुप्ता के यहां पर आवेदन दिया.
यह भी पढ़ें - कोटा में एक और सपना रह गया अधूरा, JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान, आत्महत्या रोकने वाला पंखा भी रहा बेअसर
महिला थाने में प्रताड़ना
यश के परिवार का आरोप है कि आत्महत्या से पहले 23 जून को महिला थाने में यश को काफी प्रताड़ित किया गया था. महिला पुलिसकर्मी और यश के ससुराल से आए कुछ लोगों ने उसे धमकाया था. इसके बाद बाहर निकलकर यश ने महिला पुलिस को आवेदन लिखकर देने की कोशिश की तो उसने लेने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद सोमवार (24 जून) को यश ने जहर खाकर अपने ससुराल गया और अपनी जान दे दी. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
इंदौर : ससुराल वालों से परेशान था दामाद, सल्फास खाकर दी शख्स ने जान, अब सुसाइड नोट से हुए बड़े खुलासे