डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के इंदौर में 30 मार्च को एक हादसा हुआ था. एक मंदिर के अंदर बनी बावड़ी पर डाली गई छत धंस जाने से कई लोग उसमें गिर गए थे. इस हादसे में कुल 36 लोगों की मौत हो गई. अब सोमवार को इंदौर नगर निगम ने इसी मंदिर के आसपास बुलडोजर चलवा दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर के आसपास कई अवैध निर्माण किए गए थे. इंदौर नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की और जेसीबी मशीनें भेजकर अतिक्रमण हटा दिया है. इसका छिटपुट विरोध भी हुआ लेकिन अब कार्रवाई पूरी हो गई है.
यह घटना इंदौर के बेलेश्वर झूलेलाल महादेव मंदिर में हुई थी. सोमवार को नगर निगम की टीम के साथ-साथ भारी मात्रा में पुलिस दल और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान कुछ लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया और 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए. हालांकि, नगर निगम की टीम ने इस मामले में सिर्फ अतिक्रमण पर कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के नौकर ने खोले राज, 'हथियार देकर हमने ही भेजे थे शूटर'
#WATCH | Madhya Pradesh: Indore municipality deploys bulldozer & demolishes illegal structure at Indore temple where 36 people died after the stepwell collapse there last week. pic.twitter.com/gpRJB6zWhN
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 3, 2023
बावड़ी की छत टूटने से हुआ था हादसा
बता दें कि राम नवमी के अवसर मंदिर के अंदर हवन के दौरान बावड़ी के ऊपर डाली गई छत अचानक धंस गई. मंदिर के अंदर अच्छी-खासी भीड़ होने के चलते कई दर्जन लोग इसी बावड़ी में जा गिरे. प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बहुत सारे लोगों को निकाला भी लेकिन कुल 36 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए. इसी मामले में नगर निगम के दो अधिकारियों को सस्पेंड भी किया गया है.
यह भी पढ़ें- मुगलों का इतिहास नहीं पढ़ेंगे स्कूली बच्चे, NCERT और यूपी बोर्ड ने अपनी किताबों से हटाया
हादसे के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रियों के साथ मंदिर के दौरे पर पहुंचे थे. इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
इंदौर के जिस मंदिर में 36 लोगों की गई जान, वहां चल गया बुलडोजर, जानिए वजह