राजस्थान के जयपुर से महाराष्ट्र जा रही इंडियो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. फ्लाइट के बाथरूम में एक धमकी भरी चिट्ठी मिली जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से मुंबई एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया.फ्लाइट रात 8.50 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई थी. जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में 225 यात्री सवार थे. बता दें कि, फ्लाइट की लैडिंग के बाद नियमित जांच के दौरान यह चिट्ठी मिली थी. हालांकि, जांच में मुंबई पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
क्या है पूरा मामला
सोमवार की रात जयपुर से मुंबई आई इंडिगो की एक फ्लाइट एयरपोर्ट पर नॉर्मल लैंड हुई. लैंड होने के बाद स्टाफ फ्लाइट की नियमित जांच कर रहे थे, उसी दौरान स्टाफ को बाथरूम में एक चिट्ठी मिली. जिसमें लिखा था कि फ्लाइट को बम से उड़ा दिया जाएगा. जिसके बाद तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंची और जांच शुरू कर दी. जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये धमकी भरी चिट्ठी को बाथरूम में किसने रखा और इसके पीछे का उद्देश्य क्या था.
ये भी पढ़ें-Bihar News: शराबी पति के शक ने ली पत्नी की जान, कुल्हाड़ी से सर को किया अलग, आरोपी फरार
आधिकारिक बयान हुआ जारी
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने जयपुर से मुंबई आई फ्लाइट में मिली बम की धमकी को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है. आधिकारिक बयान में कहा गया, 'जयपुर से मुंबई आ रही एक विमान में धमकी भरा चिट्ठी मिली. एहतियातन, मुंबई एयरपोर्ट पर रात 8 बजकर 43 मिनट पर फुल इमरजेंसी घोषित की गई. फ्लाइट सुरक्षित रूप से 8 बजकर 50 मिनट पर लैंड हुई थी. अब एयरपोर्ट पर ऑपरेशंस सामान्य हो गए हैं. CSMIA एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियां के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IndiGo Flight Price
Bomb Threat: जयपुर से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, बाथरूम में मिली चिट्ठी