देश में इस समय त्योहारों की सीजन चल रहा है. दिवाली और छठ पूजा के लिए लोग अपने घरों के लिए निकलने का प्लान कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच टिकट को लेकर दुविधा रहती है. इसी स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लिया है. भारतीय रेल की ओर से इस साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 7,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इससे रोजाना करीब दो लाख यात्री लाभांवित होंगे. रेलवे के इस फैसले को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से ये सूचना दी गई है. 

स्पेशल ट्रेन के साथ अतिरिक्त कोच भी
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि पिछले साल भी त्योहारों के इस सीजन में 4,500 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया था. पीटीआई की न्यूज के अनुसार रेल मंत्रालय ने यांत्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए इस साल ज्यादा ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. उत्तर रेलवे की ओर से ज्यादा ये ज्यादा ट्रेन चलाने का निर्णय त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किया गया है. इस दौरान लोग बड़ी संख्या के साथ देश के पूर्वी हिस्से में यात्रा करते हैं. स्पेशल ट्रेन करीब 3,050 फेरे लगाएगी. आंकड़ों में ये पिछले साल के मुकाबले 181 फिसद का इजाफा है. स्पेशल ट्रेन चलाने के अलावा ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए हैं. 


ये भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना, जो होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस, जानें कब लेंगे शपथ


दूर हो सकेगी टिकट की किल्लत
दिवाली और छठ में पूर्वी यूपी, झारखंड और बिहार में बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. इस साल ज्यादा ट्रेनें चलाने से लोगों को यात्रा करने में सुविधा होगी. पहले टिकट को लेकर किल्लत की स्थिति बनी रहती थी. लोगों को तत्काल में ज्यादा पैसे खर्च करके टिकट खरीदनी पड़ती थी. फिर भी टिकट नहीं मिल पाने की स्थिति में लोग वेटिंग टिकट के साथ ही यात्रा करने को मजबूर रहते थे. इस साल यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे की ओर से लिया गया ये निर्णय लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
indian railways good news diwali chhath puja 7000 trains for two lakh passengers daily
Short Title
Indian Railways: दिवाली और छठ से पहले आई खुशखबरी, यात्रियों की सुविधा के लिए भार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian railway
Date updated
Date published
Home Title

Indian Railways: दिवाली और छठ से पहले आई खुशखबरी, यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला

Word Count
378
Author Type
Author