डीएनए हिंदी: खराब मौसम और मेंटेनेंस रेलवे के लिए मुसीबत बनता रहा है और अब रेगुल कैंसिलेंशन के अलावा भारतीय रेलवे 49 अहम ट्रेनों (Railway Cancelled 49 Trains) को कैंसिल किया है. ये सभी ट्रेनें 11 फरवरी तक नहीं चलेंगी. ऐसे में अगर आपको भी सफर पर निकलना है तो पहले यह चेक कर लीजिए कि कही आपकी ट्रेन इस लिस्ट में शामिल तो नहीं है वरना आपको स्टेशनों पर भटकना पड़ सकता है. 

दरअसल, हावड़ा से चलकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू, पंजाब और नई दिल्ली जाने वाली कम से कम 49 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. ये ट्रेनें 4 फरवरी से 11 फरवरी तक रखरखाव के काम और पश्चिम बंगाल के बर्दवान स्टेशन पर एक पुराने रेल ओवरब्रिज को गिराने के कारण रद्द कर दिया गया है. 

 

Shocking: खेत में अकेला पाकर जबरदस्ती कर रहा था किस, लड़की ने काटकर अलग कर दिए होंठ

ऐसे में यदि आप इन ट्रेनों से सफर करने की सोच रहे हैं तो बता दें कि अगले चार दिनों के लिए इन ट्रेनों के लिए कोई बुकिंग भी नहीं होगी. ऐसे में आप इस रूट पर सफर के लिए अन्य ट्रेनों को चुन सकते हैं. 

आसानी से मिलेगा रिफंड

जिन यात्रियों ने टिकट बुक किया है तो उन्हें अपने कैंसिलेशन के पैसे वापस मिलने की टेंशन है लेकिन यह काम बहुत आसान है. अगर आपने अपना ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक किया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ट्रेन रद्द होने की स्थिति में, टिकट की राशि आपके मूल स्रोत खाते में वापस कर दी जाएगी. इसके अलावा अगर आपने टिकट ऑफलाइन यानी काउंटर से लिया है तो ट्रेन कैंसिल होने पर आपको रिफंड के लिए टीडीआर भरना होगा और पैसा आपको मिल जाएगा. 

लड़की समझकर किया प्यार, रचाई शादी लेकिन सुहागरात पर बिगड़ा खेल, दूल्हे का हुआ ये हाल

11 फरवरी तक कैंसिल हैं ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 12353 हावड़ा-लालकुआ एक्सप्रेस 03 फरवरी को हावड़ा से रद्द.
  • ट्रेन नंबर 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस 04 फरवरी को रद्द.
  • ट्रेन नंबर 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 09 फरवरी को रद्द.
  • ट्रेन नंबर 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस 10 फरवरी को रद्द.
  • ट्रेन नंबर 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 04 व 09 फरवरी को रद्द.
  • ट्रेन नंबर 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 05 व 10 फरवरी को रद्द.
  • गाड़ी संख्या 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस 09 फरवरी को रद्द.
  • 11 फरवरी को ट्रेन नंबर 13168 आगरा कैंट-कोलकाता कैंट एक्सप्रेस.
  • ट्रेन नंबर 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 08 फरवरी को रद्द. 
  • ट्रेन नंबर 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 09 फरवरी को रद्द. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
indian railways cancelled 49 trains from howrah check live train status cancel list
Short Title
हाथी को दी गई मौत की सजा, फांसी देने के लिए बुलाई गई भारी भरकम क्रेन https://www
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian railways cancelled 49 trains from howrah check live train status cancel list
Date updated
Date published
Home Title

Indian Railways ने 11 फरवरी तक रद्द कीं इस रूट की 49 ट्रेनें, चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट