डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे ने बीते 16 महीने में हर तीन दिन में एक "निकम्मे या भ्रष्ट अधिकारी" को बर्खास्त किया है. इसके अलावा 139 अधिकारियों पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए दबाव डाला जा रहा है जबकि 38 को हटा दिया गया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि बुधवार को वरिष्ठ स्तर के दो अधिकारियों को हटाया गया.
उन्होंने कहा कि इनमें से एक को CBI ने हैदराबाद में पांच लाख रुपये की रिश्वत के साथ जबकि दूसरे को रांची में 3 लाख रुपये के साथ पकड़ा था. एक अधिकारी ने कहा, "रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister) 'काम करो नहीं तो हटो' के अपने संदेश के बारे में बहुत स्पष्ट हैं. हमने जुलाई 2021 से हर तीन दिन में रेलवे के एक भ्रष्ट अधिकारी को बाहर किया है."
पढ़ें- स्टेशन की इमारत से टकराई मालगाड़ी, 2 की मौत, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल लाइन बंद
पढ़ें- महंगी हुई एसी कोच में रेल यात्रा, इकोनॉमी कैटेगरी का बढ़ा किराया, ये है कारण
(भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Railway हर तीन दिन में एक भ्रष्ट अधिकारी को कर रहा बर्खास्त, VRS के लिए डाला जा रहा दबाव