देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में ट्रेनों में सफर करने वालों की तादाद बढ़ जाती है. जिसकी वजह से यात्रियों को अपनी कन्फर्म टिकट का लंबा इंतजार करना पड़ता है. यात्रियों को इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें (Special train 2024) चलाने का फैसला किया है. दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यूपी-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए 6556 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. यह ट्रेनें 1 अक्टूबर से शुरू हुई और 30 नवंबर तक चलेंगी. हर साल त्योहारों के समय रेलवे ट्रेनों की संख्या बढ़ा देता है. आइये जानते हैं किस-किस रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
दिल्ली से चलेंगी ये Trains
- रेलगाड़ी संख्या 04044/04043 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी.
- रेलगाड़ी संख्या 04044 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 26 नवंबर 2024 तक हर मंगलवार और शनिवार चलेगी.
- ट्रेन संख्या 04043 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 27 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार को चलेगी.
- रेलगाड़ी संख्या 04006 दिल्ली जंक्शन से जयनगर आरक्षित स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 26 नवंबर 2024 तक हफ्ते में दिन चलेगी. मंगलवार-शुक्रवार रात 11 बजकर 5 मिनट पर नई दिल्ली से चलेगी.
अहमदाबाद से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने 21 अक्टूबर से 10 नवंबर 2024 तक अहमदाबाद मंडल से 10 फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेनें रोजाना 57 ट्रिप करेंगी. जिसमें अहमदाबाद से पटना, दरभंगा, दानापुर, कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, गांधीपुर से भागलपुर और बांद्रा टर्मिनल और साबरमती से पटना ट्रेनें शामिल हैं.
- रेलगाड़ी संख्या 09447 अहमदाबाद से पटना सप्ताह में तीन दिन चलेगी.
- रेलगाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद दरभंगा साप्ताहिक 3 दिन चलेगी
- रेलगाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद दानापुर साप्ताहिक 3 दिन चलेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए गुड न्यूज, इस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें डिटेल्स