डीएनए हिंदी: बढ़ती सर्दी और कोहरे के चलते आए दिन ट्रेनों का लेट और कैंसल होना जारी है, रेलवे अपने यात्रियों (Railway Passengers) को समस्याओं का सामना न करने पड़े, इसके लिए पहले ही अपने ऑफिशियल वेबसाइट NTES पर जानकारी साझा कर देती है. इसी कड़ी में रेलवे ने लखनऊ मंडल के रसौली स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते 7 ट्रेनों का रूट बदलने का फैसला लिया है.
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलते बदले गए रूट
अगर आप आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मंडल के इस रूट की ट्रेनों से यात्रा करने वालों के लिए यह खबर बहुत जरूरी है. आप उन सभी ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं, जो नान इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Work) चलते बदले हुए रूट से चलाएगी जाएंगी. बता दें कि रेलवे ने ये जानकारियां अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल भी जारी की है.
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
-फिरोजपुर से कैंट-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार से 7 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी.
-वहीं धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलूज एक्सप्रेस ट्रेन 3 जनवरी से 7 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़- लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
-भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस की ट्रेन सिर्फ मंगलवार को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी.
ट्रेन नंबर 13010 योगनगरी के ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस पर चार दिनों तक 3 जनवरी से 7 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़- वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी. -
-ट्रेन नंबर 13151 की कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस पर चार दिनों तक 3 जनवरी से 7 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
-कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
-सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन 6 जनवरी को बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Indian Railway: रेलवे ने इन 7 ट्रेनों का बदला रूट, इस लिस्ट में आपकी रेलगाड़ी भी शामिल तो नहीं तुरंत करें चेक