डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर पुलिस ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) पाइपलाइन से तेल चोरी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली पानीपत क्षेत्र से तेल चोरी की घटना की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर जांच की गई तो यह मामला सामने आया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली से पानीपत जा रही इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल की चोरी हो रही थी. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने 40 से 45 मीटर लंबा सुरंग खोदकर पेट्रोल चोरी करने का काम किया. हालांकि अब तक कितना तेल चोरी हुआ है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि तेल से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: DNA TV Show: बिहार जातिगत जनगणना रिपोर्ट असली है या नकली, जानिए क्यों उठ रहे हैं इस तरह के सवाल
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इंडियन ऑयल प्रबंधन ने निरीक्षण के दौरान पाया की पाइपलाइन में पोचनपुर गांव के आसपास से प्रभावित हो रहे तेल में दबाव कम हो रहा है. ऐसे में उन्हें लगा कि कहीं पर तेल का रिसाव हो रहा है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया तो खुदाई करने पर पाया कि आरोपी व्यक्तियों ने पाइपलाइन को ड्रिल किया था. पुलिस ने बताया कि वाल्व का प्रयोग करके पाइपलाइन में प्लास्टिक पाइप डाल गया था, जिसके माध्यम से तेल निकाला जा रहा था.
ये भी पढ़ें: PM Modi को जान से मारने की धमकी, ईमेल भेजकर मांगे 500 करोड़ रुपये, NIA ने किया बदले में ये काम
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
DCP एम हर्षवर्धन ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पाई परवतियों द्वारा को दी गई एक भूमिगत सुरंग में बिछाया गया है और यह राकेश उर्फ गोलू के प्लाट में था. डीसीपी ने कहा कि कथित प्लॉट के मालिक राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इसमें गैंग शामिल है, जो तेल चोरी कर उसे भेज रहा था. पुलिस ने कहा कि बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है, जिससे पता लगाया जा सकेगा की चोरी का तेल कहां बेचा जा रहा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
IOCL पाइपलाइन से तेल चोरी कर लेते थे चोर, खोद डाली इतनी लंबी सुरंग