डीएनए हिंदी: एक पखवाड़े पहले 15 अगस्त पर पूरे देश ने आजादी का जश्न मनाया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर भारतवासी ने तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया. अब स्वतंत्रता दिवस बीतने के बाद तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है. पूर्वी यूपी के बहराइच में एक व्यापारी ने मुनाफा कमाने के चक्कर में तिरंगे का अपमान किया है. दरअसल बहराइच जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर तिरंगे झंडे के कपड़े से बच्चों की ड्रेस में अस्तर लगाकर आपूर्ति करने के मामले में एक प्रतिष्ठान के खिलाफ सोमवार को FIR दर्ज की गई है. इतना ही नहीं इस प्रतिष्ठान के दो ठिकानों को भी सील कर दिया गया है.
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के कानूनगोपुरा में कौर फैबरिक्स नामक प्रतिष्ठान स्कूल ड्रेस सहित बच्चों की ड्रेस बनाकर आपूर्ति करने का कारोबार करता है. जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि बच्चों की ड्रेस में तिरंगे का कपड़ा लगाकर आपूर्ति की जा रही है. जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, क्षेत्राधिकारी सिटी विनय द्विवेदी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तीन सदस्यीय टीम बनाकर प्रतिष्ठान के गोदाम व दुकान पर छापा मारा.
पढ़ें- दो दशक में भारतीयों ने समझी 'क ख ग' की अहमियत, 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ी साक्षरता
छापे के दौरान सरकारी दल को बड़े पैमाने पर तिरंगे का इस्तेमाल बच्चों की ड्रेस में होता हुआ मिला. गैर सरकारी सूत्रों के मुताबिक तिरंगे के इस्तेमाल में चक्र को भी अस्तर में लगाया गया था. नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने पत्रकारों से बताया कि फर्म द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होना पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत फर्म के ठिकानों को तत्काल सील कर खंड शिक्षा अधिकारी (नगर) महेंद्र यादव के प्रार्थना-पत्र पर कोतवाली नगर में राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रहे हैं.
पढ़ें- चौतरफा मुश्किलों में घिरा पाकिस्तान, आर्थिक संकट, तालिबान विद्रोह और बाढ़ से कैसे जूझ रहा है देश?
इनपुट- PTI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तिरंगे का अपमान! मुनाफा कमाने के चक्कर में व्यापारी ने की 'गंदी हरकत', यूपी पुलिस ने सिखाया सबक