Operation sindoor: 6 मई की रात करी 1.45 पर भारतीय सेना ने आखिरकार पाकिस्तान के आंतकी संगठनों के खिलाफ कार्यवाही कर ही दी. भारतीय एयरफोर्स ने रात के अंधेरे में जब पाकिस्तान में पल रहे आतंकी चैन से अपने ठिकानों में सो रहे थे. तभी भारत से कई मिसाइलें दाग दी और 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की. अब इस हमले के बाद भारतीय सेना ने प्रेंस कॉन्फेंस की हैं. अब तक की जानकारी के मुताबिक कुल 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए है. 

स्ट्राइक के बाद पहली कैबिनेट बैठक

इतना ही नहीं इस स्ट्राइक के बाद 11 बजे कैबिनेट की भी बैठक होने जा रही हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर्नल सोफिया कुरैशी ब्रीफ करेंगी. सोफिया कुरैशी थल सेना से होगी. इनके साथ व्योमिका सिंह भी ब्रीफ करेंगी. व्योमिका सिंह वायुसेना से होगी. इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री भी शामिल होंगे. सेना की ओर से कहा गया है कि अब और आतंकी हमले नहीं होंगे. इसी कड़ी में सेना के जवानों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है. आर्मी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जा रहा है कि 'ऑपरेशन सिंदूर 6 मई की रात 1.30 से 2 बजे की बीच किया गया. अंतकियों के लॉन्च पैड नष्ट किए गए. बरनाला कैंप भी सेना द्वारा नष्ट किया गया है, जैश के बिलाल कैंप को भी टारगेट किया गया है. जहां कसाब की ट्रेनिंग की गई थी वो कैंप भी तबाह कर दिया गया हैं. इस स्ट्राइक में किसी भी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है और न हीं की तरह के आम नागरिक की हताहत होने की रिपोर्ट हैं. 

9 आतंकियों को मारा गया

खबरों के मुताबिक इस स्ट्राइक में अभी तक 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि सवाईमाला कैंप भी तबाह किया गया है. महमूना जोया कैंप को भी तबाह किया गया हैं. मुरीदके में भी आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया हैं. बहावलपुर में जैश के ठिकानों को भी तबाह किया गया हैं. भारतीय सेना ने एलओसी से पाकिस्तान सीमा तक घुसकर आतंकियों को मारा गया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
indian army Press conference on operation sindoor pahalgam terror attack revenge
Short Title
Operation sindoor को लेकर 10 बजे भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, स्ट्राइक के बा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian army Press conference
Caption

indian army Press conference

Date updated
Date published
Home Title

Operation sindoor को लेकर बजे भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए कैसे पूरा हुआ पहलगाम का बदला,आर्मी ने बताया पूरा प्लान

Word Count
383
Author Type
Author