Indian Army kills Pakistani infiltrators: भारतीय सेना ने सात पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढर कर दिया है. इनमें 3 पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल हैं. ये आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर वाले इलाके में घुसपैठ कर रहे थे. यह घटना पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना ने 4-5 फरवरी की रात को नियंत्रण रेखा पर सात घुसपैठियों को मार गिराया. इनमें 3 पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल बताए जा रहे हैं.
पाकिस्तान आर्मी के सैनिक भी मारे गए
घुसपैठ के दौरान मारे गए 7 लोगों में 3-4 पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के मेंबर्स की भी मौत हो गई. यह टीम क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन में माहिर होती है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी घुसपैठिये कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम की मदद से भारत के जवानों पर घात लगाकर हमला करना चाहते थे. बॉर्डर एक्शन टीम एलओसी पर छिपकर हमला करने में माहिर है. पाकिस्तान की ये एजेंसी पहले भी बॉर्डर पर इंडियन जवानों पर हमला कर चुकी है. इसी अनुभव का फायदा लगाकर ये टीम एक बार फिर भारत के जवानों को टारगेट करना चाहती थी. पाकिस्तानियों के हमला करने से पहले ही भारतीय सेना ने उन्हें ढेर कर दिया.
यह भी पढ़ें - China Pakistan Trade: China के अमीरों के बीच Pakistan के इस गधे का क्रेज, जानें क्या है यह पूरा मामला
अल-बदर के आतंकी भी शामिल
जानकारी के अनुसार, मारे गए घुसपैठिए में दहशत संगठन अल-बदर के आतंकी भी शामिल हैं. बता दें, लाहौर में 5 फरवरी 2025 को एक रैली में आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था. उसने कश्मीर को आजाद कराने समेत कई बातें कही थीं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (5 फरवरी) को सभी सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करने का निर्देश दिया था ताकि जीरो घुसपैठ के लक्ष्य को हासिल किया जा सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चोरी-छिपे भारत में घुसपैठ कर रहे 7 पाकिस्तानियों को भारतीय सेना ने किया ढेर, इनमें 3 PAK Army के सैनिक भी शामिल