डीएनए हिंदी: सीमा पार से आने वाले आतंकियों की गतिविधियां लगातार नाकामी के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब सेना के जवानों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने के बाद एलओसी पार करके भारत आने की कोशिश करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के एक गाइड को गिरफ्तार किया है. सेना का मानना है कि तबरीक हुसैन नाम का यह आतंकी भारत में आत्मघाती हमला करने की फिराक में था. सेना के अधिकारियों का कहना है कि तबरीक को अच्छे से ट्रेनिंग दी गई है वह कुछ सालों तक पाकिस्तानी सेना के खुफिया विभाग के लिए भी काम कर चुका है.

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास सेना के जवानों ने तबरीक हुसैन को गोली मार घायल किया, फिर उसे गिरफ्तार किया. बताया गया है कि तबरीक पाकिस्तान सेना की खुफिया इकाई के लिए भी काम कर चुका है. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के सब्जकोट गांव का निवासी 32 वर्षीय तबरीक हुसैन जब एलओसी पार करने की कोशिश कर रहा था तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, तबरीक को पिछले छह सालों में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है. 

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार पर एक और आफत! 1,000 बसों की खरीद के घोटाले में भी CBI की एंट्री

छह साल में दूसरी बार पकड़ा गया तबरीक हुसैन
उन्होंने बताया कि पिछली बार तबरीक और उसका भाई 26 महीने तक सलाखों के पीछे था और उसके बाद उन्हें अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान भेज दिया गया था. इस बार उसकी योजना फिदायीन हमला करने की थी. जब सेना ने उसे घायल हालत में गिरफ्तार किया तो वह चिल्लाया, 'मैं मरने के लिए आया था, मुझे धोखा दे दिया. भाईजान मुझे यहां से निकालो.' 

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम की कुर्सी छोड़कर BJP के प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे केशव प्रसाद मौर्य? ट्वीट में दिया बड़ा संकेत

अधिकारियों ने बताया कि उसके निजी अंगों और बगल के बाल साफ किए हुए हैं जो आतंकवादी तब करते हैं जब वे आत्मघाती मिशन पर होते हैं. इससे पहले राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असलम ने बताया था कि नौशेरा सेक्टर के सहर मकरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा की पहरेदारी कर रहे सेना के जवानों को किसी घुसपैठिये की संदिग्ध गतिविधि नजर आई और उन्होंने उसे ललकारा, तब वह भागने लगा. असलम ने बताया, 'घुसपैठिये पर गोली चलाई गई, जिसमें वह घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया. उसका स्थानीय सैन्य अस्पताल में उपचार कराया गया और अब उसे राजौरी में सेना के अस्पताल ले जाया गया है.' 

2016 में दोनों भाई हुए थे गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि उस पर इलाज का असर हो रहा है. पुलिस के अनुसार अप्रैल, 2016 में कालदियो-सब्जकोट से हुसैन और उसके 15 वर्षीय भाई को तीन अन्य आतंकवादियों- मोहम्मद काफिल, मोहम्मद अली और यासिन को वापस भेजा गया था. पुलिस का कहना है कि उनके पास हथियारों का जखीरा था और उनकी भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों के पास विस्फोटक लगाने की योजना थी. पुलिस के मुताबिक उस साल 25 अप्रैल को पांचों नौशेरा सेक्टर के झांगर में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे लेकिन काफिल, अली और यासिन भाग गए जबकि ये दोनों भाई गिरफ्तार कर लिए गए.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने भी दे दी रजामंदी, क्या सच में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे नीतीश कुमार? 

पुलिस का कहना है कि 16 दिसंबर, 2019 को हुसैन के दूसरे भाई मोहम्मद सईद को भी सेना ने उसी इलाके में पकड़ा था जहां सुबह उसे पकड़ा गया था. तब वह ड्रग्स के नशे में था, उसे जेल में डाल दिया गया और कुछ समय बाद पाकिस्तान भेज दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक हुसैन करीब दो साल पाकिस्तानी सेना की खुफिया शाखा के लिए भी काम कर चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
indian army caught lashkar e taiba trained terrorist at loc
Short Title
पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आत्मघाती हमला करने आ रहा था लश्कर का आतंकी, सेना से L
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सेना के जवानों ने गोली मारकर किया गिरफ्तार
Caption

सेना के जवानों ने गोली मारकर किया गिरफ्तार

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आत्मघाती हमला करने आ रहा था लश्कर का आतंकी, सेना ने LOC पर दबोचा