डीएनए हिंदीः भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की ताकत जल्द ही बढ़ने जा रही है. जल्द ही एयर-टू-एयर मिसाइल (Astra Missile) वायुसेना में शामिल होने जा रही है. यह मिसाइल 300 किमी की रेंज तक दुश्मन को ढेक कर सकती है. इस मिसाइल के भारतीय सेना में शामिल होने के बाद उसकी मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी.  

3 वर्जन में तैयारी हो रही है घातक मिसाइल 
हिंदुस्तान टाइम्स ने एयरफोर्स के एक अधिकारी के हवाला से बताया कि यह मिसाइल तीन वर्जन में तैयार हो रही हैं. मिसाइलों के नाम अस्त्र Mk -2 और Mk -3 हैं. Astra Mk-2 अगले साल वहीं Mk-3 की साल 2024 में टेस्टिंग होने की संभावना है. ये प्रोजेक्ट रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के लिए बेहद अहम है. अभी मौजूद Astra Mk-1 मिसाइल की रेंज 100 किमी तक है.

ये भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव में BJP की बल्ले-बल्ले, जानिए कौन कहां से जीता और किसे मिली हार, यहां देखें पूरी लिस्ट

सुखोई और तेजस से भी हो सकेगी लॉन्च
इस मिसाइल को को सुखोई और तेजस जैसे हल्के लड़ाकू विमानों से भी लॉन्च किया जा सकेगा. इससे इन विमानों की मारक क्षमता में और इजाफा हो जाएगा. साथ ही नौसेना के मिग-29K लड़ाकू विमान, जो भारत के आईएनएस विक्रमादित्य से संचालित होते हैं, Astra Mk-1 मिसाइल से लैस होंगे.

थर-थर कापेंगे पाक और चीन
चीन ने पिछले दिनों एयर-टू-एयर मार करने वाली मिसाइल PL-15 की टेस्टिंग की थी. इसे दुनिया की सबसे ताकतवर मिसाइल माना जाता है. हालांकि इसकी रेंज 160 किमी तक है. भारत जिस मिसाइल को तैयार कर रहा है वह तकनीक के मामले में इसके काफी अच्छी है. वहीं इस स्वदेशी मिसाइल की रेंज भी 300 किमी तक है. ऐसे में ना सिर्फ यह चीन की मिसाइल को मात देगी बल्कि पाकिस्तान भी इससे थर-थर कांपेगा. 

ये भी पढ़ेंः निर्दलीय प्रत्याशी से राज्यसभा चुनाव हारे कांग्रेस के अजय माकन, नजदीकी मुकाबले में ऐसे पलटी बाजी

 देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
indian air force is going to induct two variants of the 300 km range air to air missile astra
Short Title
भारत की इस स्वदेशी मिसाइल से छूटेंगे चीन-पाकिस्तान के पसीने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian air force is going to induct two variants of the 300 km range air to air missile astra
Date updated
Date published
Home Title

भारत की इस स्वदेशी मिसाइल से छूटेंगे चीन-पाकिस्तान के पसीने, रडार को भी दे सकती है चकमा