डीएनए हिंदी: इजरायल पर हमास के हमले के बाद कई देशों के नागरिक इजरायल में फंस गए हैं. इसी तरह फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत ने अपनी तैयारी कर ली है. भारत ने ऐलान किया है कि इजरायल में फंसे जो लोग भारत लौटना चाहते हैं उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए मिशन शुरू किया जाएगा. इसका नाम 'ऑपरेशन अजय' रखा गया है. इससे पहले, हमास के हमलों में इजरायल के साथ-साथ कई दूसरे देशों के आम नागरिक भी मारे गए हैं. इसमें, अमेरिका, नेपाल और जर्मनी जैसे देशों के नागरिक भी शामिल हैं.

भारत सरकार की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हमास चरमपंथियों और इजरायल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी रहा. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट किया, 'इजरायल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू कर रहे हैं.' बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय श्रीलंका की यात्रा पर हैं.

यह भी पढ़ें- हमास ने बकरों की तरह काटे बच्चों के गले, शव देखकर कांपी इजरायली सेना 

लोगों को भेजे जा रहे ईमेल
उन्होंने कहा, 'विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.' भारतीयों के पहले जत्थे को गुरुवार को एक विशेष उड़ान के जरिए इजरायल से वापस लाए जाने की उम्मीद है. इजरायल में भारतीय दूतावास ने जयशंकर की घोषणा के तुरंत बाद कहा कि उसने गुरुवार को विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को ई-मेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-  'कर्ज के पीछे छिपे एजेंडे को समझें देश', हिंद महासागर मुद्दे पर भारत का चीन पर निशाना 

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा गया, 'अगली उड़ानों के लिए अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश भेजे जाएंगे.' अनुमान के मुताबिक, इस समय करीब 18,000 भारतीय इजरायल में हैं. जिस तरह से हमास ने इजरायल पर हमला किया था और फिर इजरायल ने पलटवार किया है उससे आशंका जताई जा सकती है कि यह संघर्ष लंबे समय तक चल सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india to start operation ajay for rescuing india citizen stranded in israel hamas war
Short Title
Operation Ajay: इजरायल मे फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारी, जानिए क्या है 'ऑपर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

इजरायल मे फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारी, जानिए क्या है 'ऑपरेशन अजय'

 

Word Count
383