डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार संसद के विशेष सत्र के दौरान इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के लिए एक नया प्रस्ताव ला सकती है. लंबे समय से इंडिया का नाम बदलकर भारत किए जाने की मांग भाजपा की ओर से की जा रही थी. UCC और 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुच्छेद 368 के तहत एक संवैधानिक संशोधन किया जाएगा. इसके बाद आधिकारिक तौर पर 'इंडिया' का नाम 'भारत' हो जाएगा.
आधिकारिक तौर पर केंद्र सरकार की ओर से 'इंडिया' का नाम भारत किए जाने को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. इस बात की चर्चा उसे समय ज्यादा तेज हो गई, जब G - 20 नेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से भेजे गए रात्रि भोज निमंत्रण में 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' का जिक्र किया गया.
ये भी पढ़ें: वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यहां देखें 15 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
'इंडिया' का नाम 'भारत' करने की कई बार हुई है मांग
इससे पहले भी कई बार देश का नाम इंडिया से भारत करने की मांग हो चुकी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने भी इसका समर्थन किया है. उन्होंने कई बार इंडिया के बजाय भारत शब्द का इस्तेमाल करने पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि देश को सदियों से भारत के रूप में ही जाना जाता है. इसी तरह की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 15 अगस्त 2022 को लाल किले के प्राचीन से व्यक्त की थी. उन्होंने भारत को स्वदेशी पहचान दिलाने की दिशा में काम करने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- Jaane Jaan Trailer में दिखा करीना कपूर और विजय वर्मा का हॉट किसिंग सीन, धमाकेदार है कहानी
18 सितंबर से शुरू होगा संसद का विशेष सत्र
संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा और यह 22 सितंबर तक चलेगा. लोकसभा व राज्यसभा सचिवालय ने 2 सितंबर को जानकारी दी थी. लोकसभा सचिवालय द्वारा बताया गया था कि 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा और सरकार के कामकाज को देखते हुए यह 22 सितंबर तक चलेगा. राज्यसभा सचिवालय ने अपने बुलेटिन में सदस्यों को सूचित कर बताया था कि राज्यसभा का 261वां सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा, जो 22 सितंबर तक चलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंडिया या भारत? क्या संसद के विशेष सत्र में आएगा देश का नाम बदलने का प्रस्ताव