डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप के बाद भारत और कनाडा के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं. हालांकि कुछ देर बाद कंपनी ने अपनी वेबसाइट से इस नोटिस को हटा लिया है. लेकिन फिर दोबारा लगा दिया. एजेंसी बीएलएल इंटरनेशनल ने स्टॉक एक्सचेंज को भी सूचित किया कि उसने कनाडा में भारत की वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बीएलएस इंडिया वीजा एप्लिकशन सेंटर द्वारा एक नोटिस में कहा गया कि परिचालन कारणों से 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. कृपया आगे के अपडेट के लिए बीएलएस की वेबसाइट को देखते रहें. बीएलएस ने स्टॉक एक्सचेंस को यह भी बताया कि इस कदम का उसके वित्तीय मामलों पर फर्क पड़ेगा. क्योंकि कनाडा वीजा जारी करने के कारोबार का बीएलएस इंटनेशनल के कुल वार्षिक राजस्व पर दो प्रतिशत से भी कम का योगदान है.
कनाडा के राजनयिक को निकाला
भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कूटनीतिक विवाद चल रहा है. जून में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद यह विवाद पैदा हुआ. भारत ने मंगलवार को इन आरोपों को बेतुका और प्रेरित कहकर खारिज कर दिया था और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था.
ये भी पढ़ें- 'विधवा होने की वजह से राष्ट्रपति को नहीं मिला न्योता,' उदयनिधि स्टलिन के बयान पर बवाल
भारतीयों के लिए जारी की थी एडवाइजरी
भारत ने पहले मगंलवार को और कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए वहां रह रहे अपने नागरिकों और वहां की यात्रा का विचार कर रहे अपने नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने का परामर्श जारी किया था.
उत्तर अमेरिकी देश में खालिस्तानी समर्थक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों से भारत और कनाड़ा के संबंध तनावपूर्ण हैं. भारत मानता है कि ट्रूडो सरकार उसकी वास्तविक चिंताओं पर ध्यान नहीं दे रही है.
बता दें कि पंजाब मूल के वांटेड गैंगस्टर सुक्खा डुनेके की आज कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पंजाब में देविंदर बंबीहा गैंग का सहयोगी डुनेके फर्जी दस्तावेजों पर 2017 में कनाडा भाग गया था. बुधवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने सुक्खा को लगभग 15 गोलियां मारी थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजनयिक निकाला, वीजा सस्पेंड, कनाडा के खिलाफ भारत के ये 3 बड़े एक्शन