Defence Deal with France: भारत की समुद्री ताकत में अब एक नई ऊंचाई को छूने जा रहा है. इसकी शक्ति में बड़ा इजाफा होने जा रहा है. भारत के रक्षा मंत्रालय ने इसको लेकर एक बड़ी डील की है. इसके तहत भारतीय बेड़ों में पनडुब्बियों को संख्या बढ़ाई जाएंगी. भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से फ्रांस के नेवल ग्रुप के संग बड़ा समझौता किया गया है. इससे भारत के पास और भी घातक पनडुब्बियों हो जाएंगी, और भारत की समुद्री ताकत में भारी वृद्धी हो सकेगी. भारत का फ्रांस के नेवल ग्रुप वाला सौदा 877 करोड़ रुपये का है. इसकी पनडुब्बियों में एडवांस्ड टारपीडो तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है.
डॉक शिपबिल्डर्स के साथ भी बड़ी डील
इसके साथ ही भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के अंतर्गत एक और बड़ी डील की है. ये बड़ी डील डॉक शिपबिल्डर्स के संग की गई है. ये मुंबई के मझगांव में स्थित है. डॉक शिपबिल्डर्स के साथ करीब 1990 करोड़ रुपये की डील हुई है. इसमें स्वदेशी निर्मित पनडुब्बियों हैं. इसमें डीआरडीओ शामिल है. इन दोनों डील्स की लागत की बात करें तो ये संयुक्त रूप से 2867 करोड़ रुपये की डील है.
रक्षा मंत्रालय ने जारी किया स्टेटमेंट
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में इसको लेकर जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि 'रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ-एआईपी सिस्टम को लेकर एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) प्लग के निर्माण के साथ भारतीय पनडुब्बियों में इसे शामिल किया जाएगा. इसके शामिल होने और कलवरी कैटेगरी की पनडुब्बियों के भीतर इलेक्ट्रॉनिक हैवी वेट टारपीडो को शामिल करने संबंधी डील को लेकर करीब 2867 करोड़ रुपये के दौ समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Defence Deal: भारत के दुश्मनों की अब खैर नहीं! और घातक होंगी देश की पनडुब्बियां, 1900 करोड़ की डील पर मुहर