डीएनए हिंदीः देश में कोरोना (Corona Virus) की रफ्तार लगातार लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 13,216 नए केस दर्ज किए गए. शुक्रवार की तुलना में यह मामले करीब 3 फीसदी ज्यादा हैं. वहीं 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई. नए आंकड़ों के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या 68 हजार के पार पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कुल 8,148 मरीज ठीक हुए हैं.
#COVID19 | India reports 13,216 new cases, 8,148 recoveries and 23 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 18, 2022
Active cases 68,108
Daily positivity rate (2.73%) pic.twitter.com/2RM2vtVa4e
सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां 4,165 मामले आए. इसके बाद केरल में 3,162, दिल्ली में 1,797, हरियाणा में 689 और कर्नाटक में 634 केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 5,19,903 सैंपल का टेस्ट किया गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए केसों में इन पांच राज्यों में ही 79.05% मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में ही 31.51 फीसदी केस मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की जान गई है. मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,840 हो गई है.
ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट के ज्यादा केस
कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट के ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं. यह सब-वेरिएंट ज्यादा संक्रामक होता है और तेजी से फैलता है. इसके चलते देश में कोरोना के मामलों की संख्या ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. हालांकि अच्छी बात ये है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों में ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं हैं और वे आसानी से घर में ही ठीक हो जा रहे हैं. फिर भी लोगों को अभी ऐहतियात बरतने की जरूरत है और मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देश में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 13,216 नए केस मिले