India Pak Tension- भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है. लगातार दो रातों से पाकिस्तान भारत पर हवाई हमले की कोशिश कर रहा है. भारतीय सेना और वायुसेना ने लगातार दोनों ही दिन पाकिस्तानी हमलों को नाकाम कर दिया. हवाई हमले पाकिस्तान अपने सरगोधा एयरबेस से कर रहा है, जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने 10 मई को सरगोधा एयरबेस को निशाना बनाया है. पाकिस्तान इसी एयरबेस से भारत पर हवाई हमले की कोशिश कर रहा है. Sargodha Air Base भारत-पाकिस्तान सीमा के सबसे करीब है. यहां से पाकिस्तान भारत पर पहले भी हमले कर चुका है, भारत हर बार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देता है. एक बार तो भारतीय वायुसेना ने सरगोधा एयरबेस को पूरी तरह से तबाह कर दिया था.
साल 1965: Air Strike के जवाब में IAF ने तबाह कर दिया था Sargodha
पाकिस्तान के पंजाब प्रोविंस के सरगोधा में स्थित इस एयरबेस का नाम अब पाकिस्तान ने PAF Base Mushaf कर दिया है. इस एयरबेस को 'मेजर ऑपरेशनल एयरबेस' यानी सबसे बड़े ऑपरेशनल एयरबेस का दर्जा मिला हुआ है. साल 1965 में 6 सितंबर की शाम पाकिस्तान ने इसी एयरबेस से भारत के पठानकोट एयरबेस पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में भारतीय वायुसेना के कई जवान मारे गए. एयरबेस पर रखे गए कई फाइटर जेट्स को नुकसान पहुंचा.
इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना गुस्से में थी. वायुसेना ने पाकिस्तान की हवाई ताकत को कमज़ोर करने की योजना बनाई. IAF के मिस्टेयर और हंटर एयरक्राफ्ट्स ने सरगोधा एयरबेस पर धावा बोल दिया. एयरबेस पर खड़े अमेरिकी F 104 सुपरसॉनिक स्टारफाइटर जेट्स को भारतीय वायुसेना ने नष्ट कर दिया. एयर बेस का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर भरभराकर गिर गया, नज़र आ रहा था तो केवल धुआं. इस जवाबी कार्रवाई के बाद पूरी टीम भारत लौट आई, केवल स्क्वॉड्रन लीडर बी देवैया नहीं लौट पाए. पाकिस्तान के एक फाइटर जेट ने उनके मिस्टीयर एयरक्राफ्ट को इंसरसेप्ट कर लिया. स्क्वॉड्रन लीडर बी देवैया को उनकी शहादत के 23 साल बाद महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. यह दूसरा सबसे बड़ा मिलिट्री सम्मान है. इस ऑपरेशन पर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की स्काईफोर्स इस साल जनवरी में रिलीज़ हुई थी.
भारत-पाकिस्तान के बीच क्यों बिगड़े हालात?
पाकिस्तान की तरफ से आए आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया. इन आतंकियों ने पहले पर्यटकों का धर्म पूछा और फिर उनकी हत्या कर दी. इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. जवाबी कार्रवाई में भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर प्रिसीशन स्ट्राइक किया. रक्षा और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है और सिविलयन इलाकों में भारत की तरफ से कोई हमला नहीं किया गया है. भारत ने साफ किया कि ये हमला नॉन एस्केलेटरी था और इसका मकसद आतंकवाद की जड़ को नष्ट करना था. हालांकि, पाकिस्तान ने सीमा इलाकों में हेवी आर्टिलरी फायरिंग शुरू कर दी. पाकिस्तानी हमले में पुंछ में 16 आम नागरिकों की मौत हो गई और कई नागरिक घायल हो गए. पाकिस्तान ने 8 मई और 9 मई की रात उत्तर भारत के कई शहरों में हवाई हमले की कोशिश की. जिसे भारतीय सेना और वायुसेना ने नाकाम कर दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

India-Pakistan Tension: पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस की कहानी, जिसे एक बार पूरा तबाह कर चुका है भारत