भारत ने पिछले एक दशक में अपनी सैन्य क्षमता का काफी विस्तार किया है. भारतीय सेना (Indian Army) के पास सतह से सतह तक, जमीन से आसमान में और आसमान से आसमान में जंग लड़ने वाली कई मारक मिसाइलें हैं. भारत की जल, थल और वायु सेना के पास अत्याधुनिक हथियार और उन्नत टेक्नोलॉजी वाले साजो-सामान है. भारत की विशाल सैन्य क्षमता के बारे में पाकिस्तान को अच्छी तरह से पता है. यही वजह है कि युद्ध की गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान कभी संयुक्त राष्ट्र में तो कभी किसी और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर गिड़गिड़ाता नजर आता है. भारतीय सेना की आधुनिक मारक क्षमता और अचूक निशाले वाली मिसाइलें लाहौर से लेकर कराची, पेशावर और ऐबटाबाद जैसे शहरों को मिनटों में तबाह करने में सक्षम हैं.  

भारत की मिसाइल क्षमता के सामने कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान

भारतीय सेना के पास इस वक्त एक से बढ़कर एक ताकतवर और मारक क्षमता वाली मिसाइलें हैं. भारत की ब्रह्मोस, शौर्य, प्रलय और अग्नि-5 जैसी मिसाइलों में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. MIRV तकनीक और हाइपरसोनिक गति एक ही समय में पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद और कराची जैसे शहरों में तबाही मचाने के लिए काफी है. इसके उलट पाकिस्तान के पास गौरी, शाहीन, फतह और अबाबील जैसी मिसाइलें हैं, जिनमें एमआईआरवी तकनीक का सीमिय प्रयोग किया गया है. इनकी रेंज भी 120 किमी. तक ही है. 


यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच अगर हो युद्ध, तो 5 प्वाइंट में जान लें आम नागरिक के सारे कर्तव्य


पाकिस्तान के कई शहर हैं हमारी जद में 

भारत की अग्नि-5 और शौर्य जैसी मिसाइलें परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम हैं. ब्रह्मोस, शौर्य और प्रलय जैसी मिसाइलें अपनी तूफानी गति और मोबाइल लॉन्चर तकनीक की वजह से त्वरित प्रतिक्रिया देने में सक्षम हैं. दोनों ही देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं, लेकिन भारत की मिसाइल और सैन्य क्षमता के सामने पाकिस्तान नहीं टिकता है. भारत की हाइपरसोनिक तकनीक वाली मिसाइल 20 से 30 सेकंड में लाहौर को निशाना बना सकती है. इस्लामाबाद को निशाना बनाने में 2 से 3 मिनट और कराची को निशाना बनाने में 3 से 4 मिनट लग सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: भारत रोक रहा पाकिस्तान का पानी, क्या सिंधु जल संधि को लेकर हमारे 'दुश्मन' पर है कोई विकल्प?


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
India Pakistan War agni brahma powerful missiles of India will destroy Pakistan Lahore to Karachi is within indian army reach
Short Title
भारत की इन शक्तिशाली मिसाइलों से मिट्टी में मिल जाएगा पाकिस्तान, लाहौर से लेकर क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian army missile
Caption

भारतीय सेना की ताकत से सामने फिसड्डी है पाकिस्तान

Date updated
Date published
Home Title

भारत की इन शक्तिशाली मिसाइलों से मिट्टी में मिल जाएगा पाकिस्तान, लाहौर से लेकर कराची तक हर शहर हमारी जद में 
 

Word Count
391
Author Type
Author