भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी और ड्रोन से हमला किया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की इस हरकत पर भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई करने का पूरी छूट दे दी गई है. पाकिस्तान ने सीजफायर का घोर उल्लघंन किया है.
विदेश सचिव ने भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को खत्म करने के लिए आज शाम एक सहमति बनी. पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की ओर से इस सहमति का उल्लंघन किया गया. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और सीमा पर इस घुसपैठ से निपट रही है.
सेना को सख्त कदम उठाने का निर्देश
विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की यह घुसपैठ बेहद निंदनीय है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. हमारा मानना है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों को सख्त कदम उठाने और सटीक जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों से चल रही सैन्य कार्रवाई शनिवार शाम 5 बजे खत्म हो गई थी. अमेरिका के मध्यस्थता में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर सहमति बन गई थी. दोनों देशों ने आधिकारिक तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि सीजफायर हो गया है. लेकिन 4 घंटे भी नहीं बीते थे कि पाकिस्तान ने एक बार फिर गिरगिट जैसा रंग बदलते हुए जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से हमला कर दिया. उसने 9 बजे के बाद सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय क्षेत्रों में गोलीबारी की.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

MEA Foreign Secretary Vikram Misri
Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट: विदेश मंत्रालय