India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. हाल की घटनाओं में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं. इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से भी हमले की कोशिशें देखी गईं. ऐसे हालात में आम नागरिकों के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी हो गया है. मोबाइल में इमरजेंसी अलर्ट्स को ऑन करके आप सरकार या सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भेजी गई महत्वपूर्ण चेतावनियों को तुरंत प्राप्त कर सकते हैं. ये अलर्ट नेटवर्क बाधा के बावजूद आपके फोन तक पहुंच जाते हैं और किसी भी आपदा, हमले या सुरक्षा संकट की सूचना समय रहते देते हैं.
दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर
भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी अड्डों पर मिसाइलें दागने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. इस ऑपरेशन में 24 मिसाइलें सिर्फ 25 मिनट में दागी गईं. इसके बाद बुधवार और गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया.
आपकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी
इस स्थिति का असर आम लोगों पर भी पड़ा है. भारत के 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया है. इन हालातों में सरकार समय-समय पर चेतावनी संदेश भेजती है. ये मोबाइल अलर्ट्स मुफ्त होते हैं और आपकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं.
इमरजेंसी अलर्ट्स ऑन करने का तरीका
Android फोन में:
- Settings ऐप खोलें
- Emergency alerts या Safety and emergency सर्च करें
- Wireless emergency alerts ऑप्शन चुनें
- सभी अलर्ट विकल्प ऑन कर दें
यह भी पढ़ें: ये रहे ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के नाम, 6 और 7 मई की दरमियानी रात mudassar Khan समेत 5 हुए थे ढ़ेर
iPhone में:
- Settings में जाएं
- Notifications सेक्शन खोलें
- सबसे नीचे "Government Alerts" में जाएं
- Test Alerts और अन्य विकल्प ऑन करें
जरूरी है कि हम सभी सतर्क रहें और ऐसी सुविधाओं का सही उपयोग करें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

India Pakistan Tension: Android और iPhone यूजर्स ऐसे करें अपने फोन में इमरजेंसी अलर्ट्स ऑन, खतरे से पहले मिलेगी चेतावनी