India Pakistan conflict: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की नींदे उड़ गई है. वह इस कदर बौखलाया हुआ है कि लगातार भारत पर अटैक कर रहा है. बीती रात की बात करें तो पाकिस्तान की तरफ से भारत पर कई हमले किए हैं. खबरों के मुताबिक पाक ने भारत पर फतेह 1 और 2 मिसाइलों इसके अलावा कई ड्रोन हमले भी किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इन दोनों मिसाइलों से भारत के पश्चिमी क्षेत्र में कहीं एक रणनीतिक लक्ष्य को निशाना बना रहा था.
आसमान में ही मार गिराया
वहीं भारत का सुरक्षा का सुरक्षा कवच इनता मजबूत है कि इन दोनों मिसाइलों में हवा में तबाह कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से दागी गई मिसाइल फतेह 2 को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम नें हरियाणा के सिरसा में मार गिराया हैं. इसी तरह से फतेह 1 को भी नाकाम कर दिया गया है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनती हुई नजर आ रही है इस वजह से पाकिस्तान से सटे तमाम भारतीय शहरों में हाई अलर्ट है. कई शहरों में ब्लैकआउट लागू किया गया है, हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बज रहे हैं और आम लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
कई एयरपोर्ट बंद
भारत के कई एयरपोर्ट को 14 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. 300 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया गया है. वहीं 9 मई को जालंधर ग्रामीण के कंगनीवाल गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन गिर गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. यह घटना आदमपुर वायुसेना स्टेशन के पास हुई, जिससे सैन्य ठिकानों पर हमले की आशंका बढ़ गई. इसी बीच समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है इस वीडियो में दिख रहा है कि इंडियन आर्मी ने पूरी तरह से पाकिस्ताने लॉन्च पैड को तबाह कर दिया है. ये लॉन्च सिस्टम जम्मू के पास हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

India Pakistan conflict
India Pakistan conflict: बड़े हमले की तैयारी में था पाकिस्तान, दागी फतेह-1 और 2 बैलिस्टिक मिसाइल, जानें किन इलाकों को बनाया निशाना