पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर 23 अप्रैल को सीमा सुरक्षा बल (BSF) में तैनात जवान पूर्णम कुमार साहू गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे. इसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया. 40 वर्षीय साहू पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले हैं. इस घटना को अब 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई पक्की खबर सामने नहीं आई है. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि उन्होंने BSF के महानिदेशक से फोन पर बात की है. राज्य सरकार ने उन्हें इस मुद्दे पर आगे कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बनर्जी का कहना है कि अब हालात बेहतर हो रहे हैं और यह सही समय है जब पूर्णम साहू की रिहाई के लिए दबाव बनाया जाए.
पत्नी ने लगाई ममता बनर्जी से गुहार
पूर्णम साहू की पत्नी रजनी साहू बेहद परेशान हैं. उन्होंने कहा कि वो अब सिर्फ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलना चाहती हैं. रजनी का मानना है कि ममता बनर्जी एक प्रभावशाली नेता हैं और उनके हस्तक्षेप से इस मामले में तेजी आ सकती है. उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों से बात की, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है, कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई.
सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान ने किया उल्लंघन
भारत और पाकिस्तान ने हाल ही में सीमा पर गोलीबारी रोकने पर सहमति जताई थी, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. जिसके बाद परिवार की चिंता और भी बढ़ गई है. रजनी को उम्मीद है कि उनके पति को एक पकड़े गए पाकिस्तानी रेंजर के बदले वापस लाया जा सकता है, जिसे 3 मई को राजस्थान में भारतीय बलों ने हिरासत में लिया था.
क्या अब रिहाई की उम्मीद बढ़ी है?
भारत-पाकिस्तान के बीच गोलीबारी रोकने की सहमति के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कोई सकारात्मक कदम उठाया जा सकता है. हालांकि, अब भी पाकिस्तान की ओर से स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

India-Pakistan Ceasefire हुआ, क्या अब वापस आएगा BSF का जवान, 18 दिन पहले पंजाब बॉर्डर से पाक रेंजर्स ने किया था अगवा