India Pakistan conflict: चार दिनों तक चले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को अब दोनों देशो की रजामंदी से बंद कर दिया है. सीजफायर पर सहमति बनने के बाद दोनों देशों के बीच बात हुई थी कि अब न तो पाकिस्तान कि तरफ से हमला किया जाएगा और न ही भारत की तरफ से किसी भी तरह का अटैक किया जाएंगा, लेकिन पाकिस्तान अपनी पुरानी आदतों से कहा बाज आ सकता है. सीजफायर होने के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने फिर भारत पर ड्रोन अटैक किया. आइए जानते है सीजफायर वाली रात को क्या-क्या हुआ, पूरी कहानी.
1. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा "अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात तक चली बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है और पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं." ट्रम्प ने कहा, "सामान्य बुद्धि और महान बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए दोनों देशों को बधाई. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!"
2. अब यह घोषणा की कुछ घंटे बाद ही भारतीय इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिए. जैसे ही भारतीय सीमा में पाक ड्रोन दिखे उन्हें तुरंत हड़कंप मच गई. इधर भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन्स को हवा में ही नष्ट कर दिया. उधर एलओसी पर भी पूरी तरह से सेना ने चौकसी बढ़ा दी.
3. अब इस मामले के देखते हुए देर रात 11 बजे जल्दबाजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. प्रेस वार्ता में मिसरी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान ने शाम को युद्धविराम का उल्लंघन किया और सशस्त्र बलों ने पर्याप्त और उचित जवाब दिया और कहा कि सेना को उचित कार्यवाही करने की पूरी छूट हैं.
4. देर रात पंजाब के कई जिलों में एहतियात के तौर पर शनिवार को ब्लैकआउट प्रतिबंध वापस लेने के बाद पुनः ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. वहीं लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई. इसके अलावा गुजरात के कई शहरों में भी ब्लैकआउट की घोषणा की गई है.
5. होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, पटियाला, मोगा, कपूरथला और मुक्तसर जिलों सहित कई जिलों में ब्लैकआउट के उपाय लागू किए गए हैं. इसके बाद सुबह 5.24 बजे जारी एक बयान में अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि शहर में बिजली बहाल कर दी गई है, लेकिन अभी भी रेड अलर्ट जारी है. जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में शनिवार शाम शहर के सैन्य स्टेशन की परिधि के पास देखे गए एक संदिग्ध व्यक्ति से मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया, व्हाइट नाइट कोर ने यह जानकारी दी. जोधपुर और जैसलमेर में भी ब्लैकआउट किया गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

India Pakistan conflict
India Pakistan conflict: Ceasefire की रात भारत-पाकिस्तान के बीच क्या-क्या हुआ, 5 पॉइंट्स में जानें