पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया है. इस ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कुछ इलाकों पर हमला करने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. वहीं तनाव को देखते हुए देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं 24 हवाईअड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है.
जम्मू कश्मीर में स्थित एयरपोर्ट पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से हमला करने का प्रयास किया गया. इसी को देखते हुए भारतीय एजेंसियों ने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के साथ सीमावर्ती इलाकों में मौजूद 24 एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. वहीं भारत में मौजूद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों को फ्लाइट टाइम से 3 घंटे पहले आने के निर्देश दिये गये हैं. एयरइंडिया ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है.
इस ट्वीट में लिखा 'भारत में कई हवाई अड्डों के लगातार बंद रहने के बारे में विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद, जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट जैसे स्टेशनों से आने-जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानें 15 मई को 0529 बजे IST तक रद्द की जा रही हैं, आगे की जानकारी मिलने तक. इस अवधि के दौरान यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले ग्राहकों को पुनर्निर्धारण शुल्क (rescheduling charges) पर एक बार छूट या रद्दीकरण के लिए पूर्ण धन वापसी की पेशकश की जाएगी.'
ये भी पढ़ें: Pakistan से युद्ध की आशंका के बीच अस्पतालों की छत पर पेंट किया जा रहा Red Cross, मतलब जान लेना है जरूरी
चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, जैसलमेर, पठानकोट, जम्मू, बीकानेर, लेह, पोरबंदर और अन्य शहरों में हवाई अड्डे 15 मई तक बंद रहेंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

SVPI airport
India Pakistan Tension: 15 मई तक देश के 24 एयरपोर्ट बंद, दो दिन में 138 उड़ानें कैंसिल, नई एडवाइजरी जारी