ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ तनाव पर अब विराम लग गया है. अमेरिका की मध्ययस्था में भारत-पाकिस्तान ने पूर्ण युद्धविराम का ऐलान कर दिया है. भारत की ओर से भारतीय सेना के कमांडर रघु आर. नायर, कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजफायर का ऐलान किया. कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने पर भारत युद्ध विराम के लिए सहमति हुआ है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के झूठ का भी पर्दाफाश किया.

S-400 को नुकसान पहुंचाने का झूठ
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने अपने F-17 से भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल को नुकसान पहुंचाया है. उसका यह दावा बिल्कुल गलत है. S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल दोनों सुरक्षित हैं. 

तोपखाने ध्वस्त करने का झूठ
पाकिस्तान ने दूसरा झूठ यह बोला कि हमारी सेना ने भारत के तोपखानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया. उसके चंडीगढ़ और ब्यास में मौजूद तोपखानों पर हमला किया गया. कर्नल सोफिया ने कहा कि पाकिस्तान का यह दावा भी गलत है. हमारे सभी तोपखाने पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं.

मस्जिदों पर हमला करने का झूठ
पाकिस्तानी आकाओं ने आरोप लगाया कि भारतीय सैनिकों ने उनकी मस्जिदों को निशाना बनाया. मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया गया. कर्नल कुरैशी ने कहा कि यह गलत है. भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है. हमारी सेना देश के संवैधानिक मूल्यों की बहुत प्यारी झलक है.

यह भी पढ़ें- क्या होता है Ceasefire, जिसके लिए राजी हुआ भारत-पाकिस्तान?

कर्नल सोफिया ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी नुकसान पहुंचाया. चाहे जमीन पर हो या हवा में हर जगह उसे मुंह की खानी पड़ी. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के स्कर्दू, जकोबाबाद, सरगोदा और भुलारी एयरफील्ड को काफी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एयर सिस्टम और रडार सिस्टम को भी एयर स्पेस में अक्षम कर दिया.

उन्होंने कहा कि LoC के पास पाकिस्तान के कमांड और कंट्रोल, सैन्य ढांचा और सैन्यकर्मियों को मुंह की खानी पड़ी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि भारत ने अपनी सभी शर्तों को मनवाने के बाद सीजफायर किया है. उसपर पूरी नजर रखी जाएगी. अगर उसने फिर से सिर उठाने की कोशिश की तो कुचलने में देरी नहीं करेंगे. 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
India did not damage mosques Colonel Sophia Qureshi exposed these 3 blatant lies of Pakistan
Short Title
कर्नल Sophia Qureshi ने खोली पाकिस्तान के इन 3 सफेद झूठों की पोल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Colonel Sophia Qureshi
Caption

Colonel Sophia Qureshi

Date updated
Date published
Home Title

'भारत ने मस्जिदों को नहीं पहुंचाया नुकसान', कर्नल Sophia Qureshi ने खोली पाकिस्तान के इन 3 सफेद झूठों की पोल

Word Count
406
Author Type
Author