डीएनए हिंदी: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प (India China Clash) के बाद से स्थिति तनावपूर्ण है. इस मुद्दे पर सियासत भी गर्म हो गई है. ऐसे में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जनता से एक बड़ी अपील की है कि चीनी सामान नहीं खरीदना चाहिए. उन्होंने कहा है कि भले ही लोग भारत का लोकल सामान दोगुनी कीमत पर खरीदें लेकिन चीनी सामान न खरीदें. दिल्ली के सीएम आज आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में थे. इस दौरान उन्होंने आप के अगले साल के राजनीतिक रोडमैप पर भी बातचीत की है.
AAP को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये साल हमारे लिए बहुत अच्छा रहा. पिछले एक साल में पंजाब का चुनाव जीते, गोवा में हमारे दो विधायक बने. गुजरात के चुनाव में अभूतपूर्व सफलता मिली. इसके लिए गुजरात के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया." केजरीवाल ने कहा, "गुजरात में मुझे एक शख्स ने कहा कि गुजरात में आप बैल से दूध निकालकर ले आये. पहली बार में 5 विधायक और 14% वोट शेयर पार्टी को मिले हैं."
त्रिपुरा और मेघालय को पीएम मोदी ने क्या दी सौगातें, 5 पॉइंट्स में जानिए
राष्ट्रीय पार्टी बनी AAP
अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की राजनीति को लेकर कहा, "आज तक इतिहास में ऐसा नहीं हुआ पहली बार चुनाव में उतरने वाली किसी पार्टी की सरकार बनी हो. जबकि हमसे ये उम्मीद रहती है. हम 2027 में सरकार बनाएंगे." केजरीवाल ने कहा, "MCD चुनाव में पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है. उसके लिए सबको बधाई देता हूं. 10 साल पुरानी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गयी. शायद ये पहली पार्टी है, जिसकी पहली बार में सरकार बन गई. 10 साल में पंजाब में सरकार बनी और अब AAP एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई."
केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी का जिक्र करते हुए कहा, "मोटे तौर पर देश में तीन ही राष्ट्रीय पार्टी हैं. एक तो गुंडों की पार्टी है. दूसरी पार्टी की विचारधारा है- भ्रष्टाचार. जिन्होंने बहुत सारे करप्शन किए. केजरीवाल यहीं पर नहीं रुके." उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "पिछले कुछ सालों में चीन आंखे दिखा रहा है. छोटे-बड़े हमले करता है. हमारे जवान डटकर मुकाबला करते हैं. कइयों ने जान दे दी. उसके बावजूद खबर आती है कि सरकार कहती है सब ठीक है. मीडिया कहती है सब ठीक है.
Weather: कश्मीर में ठंड का सितम, श्रीनगर में माइनस 3.2 डिग्री पारा, गुलमर्ग में बर्फबारी
चीन के मुद्दे पर भड़के केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि सरकार चीन को इनाम दे रही है. उन्हें आंख दिखाने के बजाए उनसे और सामान खरीद रहे हैं. केजरीवाल ने कहा है कि भारत के लोगों को अब चीनी सामान बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि चीन भारत से ही पैसे कमा रहा है और फिर भारतीय सेना पर ही हमला कर रहा है. बता दें कि चीन के मुद्दे पर इस समय केजरीवाल समेत पूरा विपक्ष मोदी सरकार हमलावर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तवांग में टकराव के बीच अरविंद केजरीवाल की जनता से अपील, चाइनीज छोड़ दोगुने दाम में खरीदें देसी सामान