इंडिया ब्लॉक को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार खूब गरम है. खुद इंडिया गठबंधन के कई दल इसको लेकर सवाल कर चुके हैं. आप पार्टी और उमर अब्दुल्लाह की ओर से इसको लेकर सवाल उठाए गए हैं. इसी बीच बीजेपी के बड़े नेता मुख्तार अब्बास नकवी की ओर से इसको लेकर सवाल किए जा चुके हैं. उन्होंने इंडिया ब्लॉक को जमकर घेरा है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ वार्तालाप करते हुए उन्होंने बताया कि ये अलायंस एक 'गुनाहों के गटर' पर केंद्रित है, जो कामयाब नहीं हो सका.
क्या सब बोले मुख्तार अब्बास नकवी?
बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी की ओर कहा गया है कि 'ये अलायंस निगेटिव और खुराफाती सोच पर केंद्रित है. जब भी किसी अलायंस इस प्रकार से स्टार्ट होता है. उसका भविष्य भी निगेटिव ही होता है. आज के हालात ऐसे हैं कि इसकी कोई लिडरशिप नहीं बची है.' साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन की यूनिटी को लेकर भी प्रश्न किए. उन्होंने आगे बताया कि 'ये अलायंस दिल्ली में भिन्न है, वहीं बीएमसी चुनाव में भिन्न. इंडिया अलायंस का कोई वजूद नहीं बचा हुआ है. मुख्तार अब्बास नकवी की ओर से ये बयान दिल्ली के विधानसभा में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार को लेकर आया है. उनका ये तेवर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेताओं को लेकर था. उनकी ओर से कहा गया कि जो लोग केवल इल्जाम जड़ने में यकीन करते हैं, उन्हें दिल्ली के लोग सबक सिखाएंगे. झूठ और भ्रम का प्रसार करने वाले लिडर्स को इस बार जनता की ओर से उत्तर दिया जाएगा.'
'केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को झांसा दिया'
जेड मोड टनल को नकवी ने विकास के लिए जरूरी बताया. कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विकास के नए रास्ते खुले हैं. वहां के लोग अब विकास और राजनीतिक सुधार के हिस्सेदार बने हैं. मोदी जी के नेतृत्व में देश में जो विश्वास और विकास का माहौल बना है, उसका असर जम्मू कश्मीर में साफ दिख रहा है.' इसके साथ ही मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि 'आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को झांसा दिया और झूठ का प्रचार किया.' उन्होंने कहा कि '12-13 साल हो गए अब तक कुछ नहीं किया. सिर्फ धरने पर बैठे रहते हैं. अब जनता उन्हें पहचान चुकी है और झांसा देने वालों को छोड़ने वाली है.'
(With IANS Inputs)
यह भी पढ़ें: यूपी नंबर वाले ट्रक पर लिखा था 'इंडियन', बिहार में घुसते ही मचा बवाल, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी. (फाइल फोटो-PTI)
'इंडिया ब्लॉक खुराफाती सोच पर आधारित', BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान