RJD के सांसद मनोज झा की ओर से इंडिया ब्लॉक को लेकर एक बड़ा बयान दिया गया है. इसको लेकर उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन का निर्माण केंद्र के लिए किया गया था. वहीं राज्य की परिस्थितियां अलग हैं. आपको बताते चलें कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां अभी से पूरी तैयारियों में जुटी हुई है. मनोज झा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कई प्रासंगिक सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के अंतिम चरण में डोमिसाइल नीति पर एक विशेष व्यवस्था लाने वाले हैं.
क्या सब बोले RJD सांसद मनोज झा?
RJD सांसद मनोज झा ने इस दौरान कहा कि 'तेजस्वी प्रसाद यादव अपने यात्रा के आखिरी चरण में है, नालंदा नवादा और पटना में तेजस्वी प्रसाद यादव अपने कार्यक्रम कर समाप्त करेंगे. तेजस्वी प्रसाद यादव के इस यात्रा में पता चला गरीबी और बढ़ी है. माई बहन योजना के तहत ₹2500 बिहार के गरीब परिवार को देंगे. डोमिसाइल नीति पर तेजस्वी यादव एक विशेष व्यवस्था लाने वाले हैं. बिहार के लोगों का पहला हक बिहार के नौकरी पर होना चाहिए.' मनोज झा ने कहा कि 'तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार के विकास में आने वाली चुनौतियों पर काम करने वाले हैं. रोजगार स्वास्थ्य और किस के मुद्दे सबसे महत्वपूर्ण हैं. केंद्रीय बजट में जो बिहार को योजना के माध्यम से पैसा दिया गया वह पुरानी चीजों को नए नाम से है. बिहार के लोग कहीं भी हादसे में मरते जिसका कारण पलायन एक बड़ी समस्या है. मगर हम संघर्ष करने के लिए तैयार है तेजस्वी प्रसाद यादव ने योजना बना रखी है.'
'इंडिया ब्लॉक केंद्र पर आधारित, राज्य की परिस्थितियां अलग'
उन्होंने आगे कहा कि 'राजद के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं. जगदानंद सिंह लालू प्रसाद यादव के एक सच्चे सिपाही जगदानंद सिंह अकेले एकांत में पार्टी के विकास के लिए सोच रहे हैं जगदानंद सिंह हमारे साथ हैं और आगे भी रहेंगे कुछ दिन में सामने आएंगे.' इंडिया गठबंधन के नाम पर उन्होंने कहा कि 'इंडिया ब्लॉक केंद्र पर बना था राज्य की अलग परिस्थितिया होती है किसी पार्टी का उठाना और निष्क्रिय होना जनता के हाथ में होता है.' तेजस्वी द्वारा भारत रत्न लालू प्रसाद यादव को देने की मांग पर उन्होंने कहा कि '1978 से 77 के बीच में आरक्षण को बढ़ाने का किसने काम किया, कर्पूरी ठाकुर को अपशब्द कहने वाले बीजेपी के लोग हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bihar: 'इंडिया ब्लॉक केंद्र पर आधारित, राज्य की परिस्थितियां अलग', RJD सांसद मनोज झा का बड़ा बयान