बिहार में इस साल के आखिर तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तरफ से पुरजोर तैयारियां चल रही हैं. सभी प्रार्टियां इसको लेकर रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं. सभी की कोशिश है कि ऐसी रणनीति तैयार की जाए जिससे उन्हों चुनावों में बड़ा फायदा हासिल हो सके. इसी क्रम में बिहार की बड़ी पार्टियों में से एक आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच में नजदीकियां बढ़ रही हैं. इस सियासी घटनाक्रम से कांग्रेस पार्टी सचेत हो गई है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने इन सबके बीच बिहार की यात्रा करने वाले हैं. इसको लेकर कांग्रेस सदस्यों की ओर से बिहार में बड़े स्तर पर  कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव की ओर से पिछले दिनों ही इंडिया ब्लॉक को लेकर बड़ा बयान दिया गया था. कहा गया था कि ये अलायंस लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर गठित हुआ था. उनकी ओर से ये भी बताया गया था कि बिहार के भीतर आरजेडी और कांग्रेस का अलायंस काफी पुराना है. दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ते रहे हैं. आपको बताते चलें कि प्रदेश में कई बड़े कांग्रेसी नेताओं की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर 70 सीटों पर दावा ठोका गया था.

बिहार में इंडिया ब्लॉक के भीतर टकराव!
वहीं आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव की ओर से भी इंडिया ब्लॉक की अगुवाई टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को सौंपने की बात कही गई थी. इस मुद्दे को पर राजद और कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति भी देखने को मिली थी. वहीं बीजेपी की ओर से केजरीवाल पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने पूर्वांचलियों का अपमान किया है. इस आरोप को लेकर तेजस्वी यादव की ओर से केजरीवाल को साथ दिया गया. उनकी ओर से कहा गया कि उनका स्टेटमेंट किसी और संदर्भ में दिया गया था, उसे उसी तरह से समझने की जरूरत है. कांग्रेस और आरजेडी के बीच की नोंक-झोंक वाली स्थिति के बीच राहुल गांधी पटना का दौरा कर रहे हैं. वो 18 जनवरी को वहां जाएंगे. सियासी तौर पर इस दौरे को बेहद अहम माना जाता है.  

राहुल गांधी करेंगे पटना का दौरा
राहुल गांधी यहां पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. पटना की सड़कों पर गांधी के आगमन को लेकर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे, इसमें प्रदेश कांग्रेस के मुख्य सभागार के नवीनीकरण और उसके नामकरण 'राजीव सभागार' और कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारियों के लिए बने नवनिर्मित भवन, जिसका नाम 'इंदिरा भवन' रखा गया है, उसका उद्घाटन भी करेंगे.

(With IANS Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
India bloc Rahul Gandhi visit to Bihar amid the growing friendship between Arvind Kejriwal and Tejashwi Yadav rjd aap congress
Short Title
India bloc: अरविंद केजरीवाल और तेजस्वी यादव की बढ़ती दोस्ती के बीच राहुल गांधी क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi (File Photo)
Caption

Rahul Gandhi (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

अरविंद केजरीवाल और तेजस्वी यादव की बढ़ती दोस्ती के बीच राहुल गांधी का बिहार दौरा, क्या हैं इसके सियासी मायने?

Word Count
478
Author Type
Author