डीएनए हिंदी: भारत और चीन के बीच लद्दाख में लंबे समय से गतिरोध जारी है. अब दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है कि अब लद्दाख के गोगरा-हॉट स्प्रिंग से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटेंगी. दोनों देशों के बीच हुई चर्चा में यह तय हुआ है कि 12 सितंबर तक दोनों देशों की सेनाएं इस जगह को खाली कर देंगी. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा गया है कि गोगरा-हॉट स्प्रिंग में दोनों देशों की ओर से जो भी अस्थायी निर्माण किया गया है उसे हटाया जाएगा.
भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयाने में कहा है, 'दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि जो बचे हुए मुद्दे हैं उनका भी हल निकाला जाए और भारत-चीन सीमा पर शांति का माहौल स्थापित किया जाएगा.' सहमति बनी है कि इस इलाके में LAC का सख्ती से पालन किया जाएगा और दोनों ही देश इस सीमा रेखा का पालन करेंगे. साथ ही, यह भी कहा गया है कि दोनों में से कोई भी देश यथास्थिति को बिगाड़ने की कोशिश नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें- चुनाव होने पर स्पष्ट हो जाएगा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, इंतजार करिए: राहुल गांधी
बाकी के मुद्दों पर जारी रहेगी चर्चा
बयान में कहा गया है कि PP-1S का मुद्दा हल होने के बाद दोनों देशों में सहमति बनी है कि LAC को लेकर जारी बाकी के विवाद को निपटाने के लिए भी शांतिपूर्वक वार्ता को आगे बढ़ाया जाएगा. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही दोनों देशों की सेनाओं ने बताया था कि वे गोगरा-हॉट स्प्रिंग के पट्रोलिंग पॉइंट-15 से पीछे हट रही हैं. इस जगह पर दोनों देशों की सीमाएं दो साल से भी ज्यादा समय से आमने-सामने थीं और कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था.
यह भी पढ़ें- बूढ़े हो गए हैं नीतीश, 1 साल बाद पूछेंगे किसे ABC आता है और किसे XYZ: प्रशांत किशोर
जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों देशों के जवानों में हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिकों के अलावा चीन के भी कई जवान मारे गए थे. हालांकि, चीन ने मारे गए जवानों संख्या कभी भी जाहिर नहीं की. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था. बीते दो सालों में कई राउंड की वार्ता के बाद कई जगहों से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट गई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LAC पर शांति के लिए गोगरा-हॉट स्प्रिंग से हटने लगीं चीन और भारत की सेनाएं, 3 दिन में खाली होगी जगह