संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा बरपा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने हैं. हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्रवाई तीन बार स्थगित करनी पड़ी. इस बीच विपक्षी INDIA गठबंधन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस ने इस प्रस्ताव को लाने की प्लानिंग की है. जिसके लिए समाजवादी पार्टी और टीएमसी ने अपनी रजामंदी दे दी है.
जानकारी के मुताबिक, विपक्षी दलों ने जगदीप धनखड़ पर सदन में पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सभापति विपक्षी की आवाज को दबा रहे हैं. वह सत्ता पक्ष के अलावा किसी की बात नहीं सुन रहे हैं. विपक्षी दल मंगलवार को राज्यसभा में धनखड़ के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन ला सकते हैं. इसके लिए इंडिया गठबंधन के 70 से ज्यादा सदस्यों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं.
इन पार्टियों ने किया अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन
सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP), समाजवादी पार्टी (SP) समेत इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियों ने समर्थन किया है. विपक्ष संविधान के अनुच्छेद 67(बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पेश करेगा.
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से नहीं इस विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, AAP की दूसरी लिस्ट
बता दें कि राज्यसभा में सोमवार को उस समय माहौल गरमा गया जब एनडीए ने कांग्रेस पर विदेशी संगठनों और लोगों के माध्यम से सरकार और देश की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने अडानी ग्रुप से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष के कुछ सदस्य अपनी सीट से आगे आ गए.
हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उनके कक्ष में सदन के नेता जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ उनकी बैठक हुई. उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य सदन में निर्बाध कामकाज सुनिश्चित करना था. धनखड़ ने कहा कि नेताओं ने मंगलवार को सुबह 10:30 बजे फिर से उनके कक्ष में मिलने पर सहमति जताई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राज्यसभा में दिखेगी की विपक्ष की एकजुटता, जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी