डीएनए हिंदी: विपक्षी गठबंधन INDIA की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक से पहले ही एक और बिखराव देखने को मिला है. पंजाब के बाद हरियाणा में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि कि पंजाब की 13, हरियाणा की 10 और दिल्ली की सात सीटों पर AAP और कांग्रेस के बीच सहमति बन सकती है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर गठबंधन किस काम होगा जब सीटों के बंटवारे पर पार्टियां तैयार ही नहीं हैं. दूसरी तरफ, कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक से पहले मुंबई में उद्धव ठाकरे ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की. वहां से संकेत हैं कि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस के बीच महाराष्ट्र की 48 सीटों को लेकर सहमति जल्द ही बन सकती है.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अपने दम पर जीतने में सक्षम है और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी. AAP के साथ गठबंधन के सवाल पर कांग्रेस नेता हुड्डा ने कहा, 'हरियाणा में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है. आम आदमी पार्टी ने पिछले साल आदमपुर विधानसभा उपचुनाव लड़ा था, जहां उनकी जमानत जब्त हो गई थी. सीट पर दावा करने का एक आधार होना चाहिए.' वहीं, AAP ने भी कह दिया है कि उसकी तैयारियां सही दिशा में हैं और वह भी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें- क्या है वो डबल मर्डर केस, जिसमें पकड़ा गया है मोनू मानेसर

शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने की चर्चा
मंगलवार को मुंबई में शरद पवार के 'सिल्वर ओक' आवास पर उद्धव ठाकरे उनसे मिलने पहुंची. यह बैठक करीब 90 मिनट तक चली. एनसीपी के शरद पवार गुट की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने इस बैठक में कहा कि INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक और महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई. जयंत पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था जल्द ही संपन्न हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- कोटा के MLA ने सिर मुंडवाया, धरने पर बैठे, क्यों अपनी ही सरकार से नाराज हुए कांग्रेस के विधायक जी 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीट हैं. पाटिल के मुताबिक, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस नेता नाना पटोले, बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा या उसके सहयोगियों द्वारा जीती गई 25 सीट महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के तीन सहयोगी दलों के बीच उचित रूप से बांटी जाएंगी. आज दिल्ली में INDIA गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होनी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
india alliance aap and congress not ready to join hands in punjab and haryana
Short Title
पंजाब के बाद हरियाणा में भी बिखरा INDIA गठबंधन, आज सीट बंटवारे पर होनी है बात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
INDIA Alliance
Caption

INDIA Alliance

Date updated
Date published
Home Title

हरियाणा में भी बिखरा INDIA गठबंधन, आज सीट बंटवारे पर होनी है बात

 

Word Count
477