डीएनए हिंदी: कोरोना से जंग में भारत की लड़ाई पूरी दुनिया के लिए मिसाल रही है. आज इस मिसाल के साथ एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. आज भारत कोविड टीकाकरण अभियान के मामले में इतिहास रच चुका है. आज भारत कोविड वैक्सीन की 200 करोड़ डोज लगाने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सभी ने जनता और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया है. .
कोविड वैक्सीनेशन के मामले में चीन है पहले नंबर पर
भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ 18 महीने में पूरा करके दिखाया है. यह अपने आप में काफी खास है. हालांकि इस मामले में चीन भारत से आगे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक सिर्फ चीन ही इस लक्ष्य को हासिल कर पाया है. चीन में अब तक 341 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं
India creates history again! Congrats to all Indians on crossing the special figure of 200 crore vaccine doses. Proud of those who contributed to making India’s vaccination drive unparalleled in scale and speed. This has strengthened the global fight against COVID-19. https://t.co/K5wc1U6oVM
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2022
क्या हैं 200 करोड़ टीकों का लक्ष्य पूरा होने के मायने
भारत में 200 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने का मतलब है कि देश की 65% आबादी को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. यह सभी जानते हैं कि कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण ही सबसे अहम और मजबूत हथियार है. ऐसे में भारत का इस लक्ष्य को इस रफ्तार के साथ सिर्फ 18 महीने में पूरा करना सच में गर्व की बात है. देश में टीकाकरण का यह अभियान साल 2021 में 16 जनवरी से शुरू हुआ था. तब से अब तक कोरोना की तीन लहर आ चुकी हैं. इसी के साथ इस वायरस के कई वेरिएंट्स भी दस्तक दे चुके हैं. इस बीच टीकाकरण अभियान की तेजी से काफी राहत मिली है. जानते हैं कैसे शुरू हुआ था ये सफर और अब कहां तक पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- COVID-19 Booster Dose: 18+ के सभी लोगों को आज से मुफ्त में लगेगी वैक्सीन की बूस्टर डोज, जानें पूरी डिटेल
Covid Vaccination Timeline: ऐसे शुरू हुआ था वैक्सीनेशन अभियान
-16 जनवरी 2021- स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण से हुई शुरुआत
-1 मार्च 2021- 60 साल से अधिक उम्र के और 45 से अधिक उम्र के वे लोग जिन्हें गंभीर समस्या है उनके
टीकाकरण की शुरुआत
-1 अप्रैल 2021- 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
-1 मई 2021-18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
-21 अक्टूबर 2021- भारत ने पूरा किया 100 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
-3 जनवरी 2022- 15-18 वर्ष के सभी बच्चों का टीकाकरण शुरू
-10 जनवरी 2022- स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज शुरू
-16 मार्च 2022- 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू
-15 जुलाई 2022- कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव की शुरुआत, इसके तहत सरकारी केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए फ्री प्रीकॉशन डोज देने की घोषणा
ये भी पढ़ें- Covid Vaccine: कोविड वैक्सीन लेने से पहले न लें ये चीजें, कम हो जाएंगी एंटीबॉडीज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid Vaccination: भारत ने रचा इतिहास, 18 महीने में पूरा किया 200 करोड़ डोज का लक्ष्य, PM ने कही ये बात