Independence Day 2022: देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देश की राजधानी नई दिल्ली सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. लाल किले के आसपास सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एक हजार से भी ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं. आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न देशवासी अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर मना रहे हैं. हमारी इस रिपोर्ट में आप आज पूरे दिन आजादी के जश्न से जुड़े सभी अपडेट्स पा सकेंगे.
Independence Day Live Telecast
Independence Day Live Updates
8.40am- भ्रष्टाचार, परिवारवाद बड़ी समस्या. भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला कर रहा है. देश के लोगों का साथ चाहिए. सामान्य नागरिकों के लिए फिर से आन,बान, शान से जीने का रास्ता बन सके - पीएम नरेंद्र मोदी
8.35am- जब सपने बड़े हों तो कड़ी मेहनत जरूरी है, स्वतंत्र भारत का सपना देखने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिबद्धताओं, उनके संकल्प से प्रेरणा लेने की जरूरत है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
8.30am- आत्मनिर्भर भारत, ये हर नागरिक का, हर सरकार का, समाज की हर एक इकाई का दायित्व बन जाता है. आत्मनिर्भर भारत, ये सरकारी एजेंडा या सरकारी कार्यक्रम नहीं है. ये समाज का जनआंदोलन है, जिसे हमें आगे बढ़ाना है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
8.28- आज विश्व पर्यावरण की समस्या से जो जूझ रहा है. ग्लोबल वार्मिंग की समस्याओं के समाधान का रास्ता हमारे पास है. इसके लिए हमारे पास वो विरासत है, जो हमारे पूर्वजों ने हमें दी है. हम वो लोग हैं, जो जीव में शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं, जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं, जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं, जो पौधे में परमात्मा देखते हैं, हम वो लोग हैं, जो नदी को मां मानते हैं, हम वो लोग हैं, जो कंकड़-कंकड़ में शंकर देखते हैं - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
8.25am- आने वाले 25 साल के लिए हमें उन पंच प्राण पर अपनी शक्ति को केंद्रित करना होगा। 2047 जब आज़ादी के 100 साल होंगे, आज़ादी के दिवानों के सारे सपने पूरे करने का जिम्मा उठाकर चलना होगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
8.20am- RSS प्रमुख ने नागपुर संघ कार्यालय में फहराया तिरंगा.
#WATCH | Maharashtra: RSS chief Mohan Bhagwat hoists the tricolour at RSS Headquarters in Nagpur. #IndiaAt75 pic.twitter.com/2UhCyEmwWU
— ANI (@ANI) August 15, 2022
8.15am- कोरोना के कालखंड में दुनिया वैक्सीन लेने या न लेने की उलझन में जी रही थी. उस समय हमारे देश लोगों ने 200 करोड़ डोज लेकर दुनिया को चौंका देने वाला काम करके दिखाया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
8.12am- 75 साल में आज इन सबको और देश के कोटि-कोटि नागरिकों को, जिन्होंने 75 साल में अनेक कठिनाइयों के बीच भी देश को आगे बढ़ाने के लिए अपने से जो हो सका, वो करने का प्रयास किया है, को स्मरण करने का दिन है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
8.10am- अमृतकाल का पहला प्रभात Aspirational Society की आकांक्षा को पूरा करने का सुनहरा अवसर है. हमारे देश के भीतर कितना बड़ा सामर्थ्य है, एक तिरंगे झंडे ने दिखा दिया है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
8.07am- आजादी के इतने दशकों के बाद पूरे विश्व का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदल चुका है. समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर दुनिया खोजने लगी है. विश्व का ये बदलाव, विश्व की सोच में ये परिवर्तन 75 साल की हमारी यात्रा का परिणाम है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
8.05am- आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो पिछले 75 साल में देश के लिए जीने-मरने वाले, देश की सुरक्षा करने वाले, देश के संकल्पों को पूरा करने वाले चाहे सेना के जवान हों,पुलिसकर्मी हों, जन प्रतिनिधि हों, स्थानीय स्वराज की संस्थाओं के प्रशासक रहे हों- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
8.02am- हिंदुस्तान के हर कोने में उन सभी महापुरुषों को याद करने का प्रयास किया गया, जिनको किसी न किसी कारणवश इतिहास में जगह न मिली, या उनकों भुला दिया गया था. आज देश ने खोज खोज कर ऐसे वीरों, महापुरुषों, बलिदानियों, सत्याग्रहियों को याद किया, नमन किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
8.00am- अमृत महोत्सव के दौरान देशवासियों ने देश के हर कोने में लक्ष्यावधि कार्यक्रम किए. शायद इतिहास में इतना विशाल, व्यापक, लंबा एक ही मकसद का उत्सव मनाया गया हो. वो शायद एक पहली घटना हुई है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
7.57am- आजादी की जंग लड़ने वाले और आजादी के बाद देश बनाने वाले भी अनेक महापुरुषों को आज नमन करने का अवसर है.- पीएम नरेंद्र मोदी
7.55am- देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे अनगिनत ऐसे हमारे क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी.- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
7.50am- आज का ये दिवस ऐतिहासिक है. एक पुण्य पड़ाव, एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का ये शुभ अवसर है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
7.45am- हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो. आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है.- पीएम नरेंद्र मोदी
7.40am- न सिर्फ हिंदुस्तान का हर कोना, लेकिन दुनिया के हर कोने में आज किसी न किसी रूप में भारतीयों के द्वारा या भारत के प्रति अपार प्रेम रखने वाला विश्व के हर कोने में ये हमारा तिरंगा आन-बान-शान के साथ लहरा रहा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
7.35am- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं. बहुत-बहुत बधाई. मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
7.30am- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया.
#WATCH PM Narendra Modi hoists the National Flag at Red Fort on the 76th Independence Day pic.twitter.com/VmOUDyf7Ho
— ANI (@ANI) August 15, 2022
7.20AM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर.
Delhi | PM Modi inspects the inter-services and police Guard of Honour at Red Fort pic.twitter.com/IxySt0G0r4
— ANI (@ANI) August 15, 2022
7.10am- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि.
Delhi | PM Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on the 76th Independence Day pic.twitter.com/1UFpkoVoAR
— ANI (@ANI) August 15, 2022
7.00am- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7.33 बजे लाल किले से तिरंगा फहराएंगे.
6.40am- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सरकारी आवास पर फहराया तिरंगा.
6.30am- ITBP के जवानों में अरुणाचल के तवांग में विभिन्न जगहों पर फहराए तिरंगे. देखिए तस्वीरें.
Arunachal Pradesh | Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel with National Flag at various heights in Tawang on the occasion of #IndependenceDay pic.twitter.com/EEEbqbh553
— ANI (@ANI) August 15, 2022
6.15am- राजधानी दिल्ली में बेहद कड़ी की गई स्वतंत्रता व्यवस्था. लाल किले के आसपास हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए.
6.00am- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों की स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
पढ़ें- Independence Day: दिल्ली जाने से पहले जान लें रूट प्लान, आज बंद रहेंगे कई रास्ते
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Independence Day Live: प्रधानमंत्री ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, बोले- दुनिया भारत को गर्व से देख रही