डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर लालकिले से देश को संबोधित (Independence Day Speech) किया. पीएम मोदी ने लगातार 9वीं बार देश को लालकिले से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर जमकर प्रहार किया. अपने 83 मिनट के भाषण में उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कार्रवाई आगे ही जारी रहेगी. इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना टीएमसी के पूर्व नेता पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) पर भी निशाना साधा. 

खत्म करना होगा भाई-भतीजावाद - पीएम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं दो विषयों पर चर्चा करना चाहता हूं. मैं मानता हूं हमारी इन चुनौतियों, विकृतियों, बीमारियों के कारण 25 साल का अमृत काल, अगर समय रहते नहीं चेते तो विकराल रूप ले सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक है भ्रष्टाचार, दूसरा परिवारवाद- भाई भतीजावाद. उन्होंने कहा कि मैं भाई भतीजावाद, परिवारवाद की बात करता हूं तो लोगों को लगता है मैं सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र की बात कर रहा हूं. दुर्भाग्य से राजनीति की इस बुराई ने हिन्दुस्तान की सभी संस्थाओं में परिवारवाद को पोषित कर दिया है. इससे मेरे देश की प्रतिभा को नुकसान होता है. पीएम मोदी ने युवाओं से अपील की कि मै भाई-भतीजावाद के खिलाफ जंग में युवाओं का साथ चाहता हूं. 

ये भी पढ़ेंः लालकिले से पीएम मोदी ने दिया 83 मिनट का भाषण, जानें किसके नाम दर्ज है सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड

बिना नाम लिए पार्थ चटर्जी पर निशाना
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नाम लिए बिना पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतंत्र में जहां लोग गरीबी से जूझ रहे हैं. एक तरफ वो लोग हैं, जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है. दूसरे वे लोग हैं. जिनके पास लूटी हुई रकम रखने की जगह नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है. जो लोग पिछली सरकारों में बैंकों को लूट लूट कर भाग गए. हम उनकी संपत्ति जब्त कर रहे हैं. कई लोग जेल में हैं. हमारी कोशिश है कि जिन लोगों ने देश को लूटा है, उनके लिए ऐसी स्थिति बनाई जाए, कि उन्हें लूटा हुआ पैसा लौटाना पड़े. 

ये भी पढ़ेंः Independence Day 2022: 75वां यां 76वां स्वतंत्रता दिवस? आपको भी है कनफ्यूजन तो जान लें सारे फैक्ट 

बता दें कि पार्थ चटर्जी पर ईडी की कार्रवाई में करोड़ों रुपये की नकदी बरामद हुई थी. यह पैसे उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से बरामद की गई थी. मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था. ईडी को कार्रवाई में कई बेनामी संपत्ति की भी जानकारी मिली है. यह मामला एसएससी घोटाले से जुड़ा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Independence Day 2022 pm modi Attack on corruption from Red Fort targets Partha Chatterjee without naming
Short Title
लालकिले से भ्रष्टाचार पर वार, PM मोदी ने बिना नाम लिए पार्थ चटर्जी पर साधा निशान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Narendra Modi
Date updated
Date published
Home Title

लालकिले से भ्रष्टाचार पर वार, PM मोदी ने बिना नाम लिए पार्थ चटर्जी पर साधा निशाना