डीएनए हिंदी: देश की आजादी का 75वां साल सेलिब्रेट किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के तहत सभी से अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की DP में तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने खुद अपने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक में तिरंगा लगाया है. उनकी इस अपील के एक दिन बाद बुधवार को प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (congress) ने भी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की  DP पर तिरंगे से जुड़ी एक खास फोटो लगा ली. 

यही फोटो राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी DP के तौर पर इस्तेमाल की है, जिसके बाद चर्चाएं शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है कि यह एक तरीके से कांग्रेस का अपने नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर दिया गया जवाब है.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2022: क्या है 'हर घर तिरंगा' अभियान, कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सब कुछ

प्रोफाइल फोटो में तिरंगे के साथ हैं पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू

दरअसल कांग्रेस की तरफ से प्रोफाइल फोटो के तौर पर एक खास फोटो इस्तेमाल किया गया है. इस फोटो में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) को तिरंगे के साथ दिखाया गया है. बता दें कि हालिया सालों में केंद्र सरकार का नेतृत्व कर रही भाजपा (BJP) की तरफ से नेहरू को कई बार निशाना बनाया गया है. देश की आजादी के बाद सही निर्णय नहीं लेने के आरोप नेहरू पर लगाए गए हैं. 

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार अपने भाषणों में नेहरू को निशाना बना चुके हैं. इसके उलट कांग्रेस आजादी के बाद नेहरू के दूरदर्शी विजन की बदौलत ही देश को IIT, IIM, AIIMS और तमाम सरकारी नवरत्न कंपनियां मिलने का मुद्दा उठाकर भाजपा को घेरती रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस ने इस प्रोफाइल फोटो को लगाकर आजादी के 75 सालों को पंडित नेहरू की विरासत से जोड़ते हुए भाजपा को जवाब दिया गया है.

यह भी पढ़ें- गोमो रेलवे स्टेशन से है नेताजी सुभाष चंद्र बोस का खास कनेक्शन, जानकर आपको होगा गर्व

जयराम रमेश ने बताया, क्यों लगाई गई यह DP

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस के यह प्रोफाइल पिक चुनने का कारण स्पष्ट भी किया है. उन्होंने लिखा, साल 1929 के लाहौर (Lahore) अधिवेशन में रावी नदी (Rawi River) के तट पर झंडा फहराते हुए पंडित नेहरू ने कहा था, एक बार फिर आपको याद रखना है कि अब यह झंडा फहरा दिया गया है, जब तक एक भी हिंदुस्तानी मर्द, औरत, बच्चा जिंदा है, यह तिरंगा झुकना नहीं चाहिए. देशवासियों ने ऐसा ही किया.

यह भी पढ़ें- मिलिए देश के Flag Uncle से, पुरानी दिल्ली की एक गली में ये हर दिन बना रहे हैं डेढ़ लाख तिरंगे

प्रधानमंत्री पर किया कटाक्ष, संघ को बनाया निशाना

जयराम रमेश ने आगे लिखा, हम हाथ में तिरंगा लिए अपने नेता नेहरू की DP लगा रहे हैं. लेकिन लगता है प्रधानमंत्री का संदेश उनके अपने परिवार (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS) तक ही नहीं पहुंचा. जिन्होंने 52 साल तक नागपुर (Nagpur) में अपने हेडक्वार्टर में झंडा नहीं फहराया, वे क्या प्रधानमंत्री की बात मानेंगे?

यह भी पढ़ें- कौन था अयमान अल-जवाहिरी? क्यों कहा जाता था इसे दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Independence Day 2022 latest news har ghar tiranga updates congress change profile pic after Pm Modi appeal
Short Title
PM मोदी की तिरंगा DP अपील पर कांग्रेस का जवाब, प्रोफाइल पिक में लगाई खास फोटो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
har ghar tiranga
Date updated
Date published
Home Title

Independence Day 2022: PM मोदी की तिरंगा DP अपील पर कांग्रेस का जवाब, प्रोफाइल पिक में लगाई खास फोटो, ये बताया कारण