डीएनए हिंदी: देश आज आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस मौके पर दिल्ली में लाल किले (Red Fort) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. कई अन्य रूट डायवर्ट रहेंगे. दिल्ली में रात 2 बजे से बस, ट्रक व छोटे कमर्शियल वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है. यह प्लान 15 अगस्त दोपहर तक लागू रहेगा. ऐसे में अगर आप दिल्ली जाने का प्लान बना रहें तो घर से निकलने से पहले  रूट्स के बारे में जान लें.

सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद रहेंगे ये रास्ते

-लाल किले का क्षेत्र आम जनता के लिए बंद रहेगा.  
-नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक 
-लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक
-एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक 
-चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक 
-निषाद राज मार्ग रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
-एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
-राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड 
-आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड

ये भी पढ़ेंः Independence day 2022: चीन-पाक से लड़ाई के बीच स्पेस पॉवर बने हम, जानिए आजादी के बाद 1959 से 1968 तक का हाल

भारी वाहनों की एंट्री रहेगी बंद 
दिल्ली पुलिस (Delhi Police Advisory) की ओर से जारी की गई एडवाजरी के मुताबिक, यूपी गेट बॉर्डर, कौशांबी-आनंद विहार, सीमापुरी बॉर्डर और भोपुरा होते हुए तुलसी निकेतन बॉर्डर पर दिल्ली में प्रवेश पर भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. ऐसे में वाहनों को लोनी होते हुए दिल्ली में रवाना किया जाएगा.  वहीं, पेरिफेरल एक्स्प्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहनों को पहले दुहाई से होकर राजनगर एक्सटेंशन जाना होगा और फिर रोटरी गोल चक्कर पार कर नागद्वार होते हुए लोनी की तरफ जाना होगा. लोनी से फिर दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे.

वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा, लोनी, सिंघू, गाजीपुर, बदरपुर, साफिया, महाराजपुर, आया नगर, औचंडी, सूर्य नगर, रजोकरी, ढांसा, अप्सरा, कालंदी कुंज, झरोड़ा, भोपुरा, लाल कुआं, पुल प्रह्लाद पुर और टिकरी बॉर्डर पर कमर्शियल व निजी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. ये रोक रविवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 11 बजे तक रहेगी. एडवाइजरी में कहा गया कि कौरिया पुल, लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली बसें आईएसबीटी पुल (युधिष्ठिर सेतु) से गुजरेंगी और मोरी गेट यू-टर्न के पास बुलेवार्ड रोड पर टर्मिनेट होंगी.

ये भी पढ़ेंः Independence Day 2022: क्यों पाकिस्तान के एक दिन बाद भारत मनाता है स्वतंत्रता दिवस, जानें वजह

बसों को लेकर भी एडवाइजरी जारी
एडवाइजरी के अनुसार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला (Red Fort), भाई माटी दास चौक, मोरी गेट, आईएसबीटी (ISBT), प्रगति मैदान और अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल पर टर्मिनेट होने वाली सभी बसें तुर्कमान गेट आसफ अली रोड के सामने टर्मिनेट होंगी. इसके अलाव दक्षिण दिल्ली (South Delhi) से लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, भाई माटी दास चौक (फाउंटेन) की ओर जाने वाली बसें रिंग रोड-एनएच-24, सीमांत बांध (पुष्ता) रोड और नए आईएसबीटी ब्रिज के रास्ते डायवर्ट की जाएंगी और बुलेवार्ड रोड पर टर्मिनेट होंगी. 

ये भी पढ़ेंः Independence Day 2022 : एक ओर आजाद हुआ था देश, दूसरी ओर बजी थी 'शहनाई'  

मेट्रो पार्किंग भी रहेगी बंद
दिल्ली में DMRC ने 14 अगस्त सुबह 6 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक सभी मेट्रो पार्किंग सुविधाओं को बंद रखने का फैसला किया है. हालांकि, इन सुविधाओं को सोमवार दोपहर के बाद फिर से सुचारू रूप शुरू कर दिया जाएगा. डीएमआरसी (DMRC) ने साथ ही यह भी कहा कि मेट्रो सामान्य दिनों की तरह चलती रहेंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
independence day 2022 know route plan delhi many routes will remain closed delhi police diversion
Short Title
दिल्ली जाने से पहले जान लें रूट प्लान, आज बंद रहेंगे कई रास्ते
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Traffic Advisory
Caption

किसान महापंचायत के कारण आज दिल्ली की कई सड़कों पर जाम लग सकता है.

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली जाने से पहले जान लें रूट प्लान, आज बंद रहेंगे कई रास्ते