डीएनए हिंदी: चटोग्राम में शनिवार को भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की कि उनकी 'रेल' बन गई. महज 131 गेंद में रिकॉर्डतोड़ 210 रन ठोकने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) और 91 गेंद में 113 रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में भारतीय बल्लेबाज जमकर चमके. इसकी बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ चटोग्राम में सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन का स्कोर बनाया. भारतीय टीम 8 साल बाद 400+ का स्कोर बनाने में सफल हुई है. यह स्कोर बनाते ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो उससे पहले वनडे क्रिकेट के इतिहास में महज एक ही टीम कर पाई थी. 

पढ़ें- IND vs BAN: अब तक सिर्फ 7 बल्लेबाज जड़ पाए हैं वनडे में दोहरा शतक, लिस्ट में चार भारतीय शामिल

छठी बार पार किया 400+ का स्कोर

वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह छठा मौका है, जब टीम इंडिया ने एक पारी में 400+ रन का स्कोर खड़ा किया है. ऐसा करने वाली भारतीय टीम दुनिया की महज दूसरी टीम बन गई है. भारत से पहले दक्षिण अफ्रीका ही इकलौती ऐसी टीम है, जिसने छह बार 400 से ज्यादा रन एक पारी में बनाने में सफलता हासिल की है. भारत ने इस मामले में इंग्लैंड की टीम को पीछे छोड़ दिया है, जिसने अब तक 5 बार एक पारी में 400+ रन बनाए हैं. 

पढ़ें- IND vs BAN 3rd ODI: पुराने रंग में लौटे विराट कोहली, तीन साल बाद शतक जड़ पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा

22 बार ही बने हैं अब तक 400+ स्कोर

वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक एक वनडे पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा महज 22 बार ही किया गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने जहां 6-6 बार यह स्कोर बनाया है, वहीं इंग्लैंड ने 5 बार ऐसा किया है. इन तीनों टीमों के अलावा श्रीलंका ने 2 बार, ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार और न्यूजीलैंड ने 1 बार यह स्कोर बनाया है. पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, जिंबाब्वे और आयरलैंड ने एक बार भी यह स्कोर नहीं बनाया है.

पढ़ें- Ishan Kishan Lifestyle: ईशान किशन 51 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं, जानें विकेटकीपर की नेटवर्थ से लाइफइस्टाइल तक

भारत ने कब-कब बनाए हैं 400+ के स्कोर

  • 418 रन 5 विकेट खोकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 दिसंबर, 2011 को इंदौर में बनाए
  • 414 रन 7 विकेट खोकर श्रीलंका के खिलाफ 15 दिसंबर 2009 को राजकोट में बनाए
  • 413 रन 5 विकेट खोकर बरमूडा के खिलाफ 19 मार्च 2007 को पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाए
  • 409 रन 8 विकेट खोकर बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 (आज) को चटोग्राम में बनाए
  • 404 रन 5 विकेट खोकर श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को इडेन गार्डन (कोलकाता) में बनाए
  • 401 रन 3 विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में बनाए

पढ़ें- Ishan Kishan की डबल सेंचुरी पर गर्लफ्रेंड Aditi Hundia ने लुटाया प्यार, जानें कौन हैं क्रिकेटर की लेडी लव

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IND Vs BAN 3rd ODI Team India made history against bangladesh cricket team second team to create this record
Short Title
भारत ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की बनाई 'रेल', ये कारनामा करने वाली बनी दूसरी टीम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ishan KIshan
Caption

Ishan Kishan ने क्रिस गेल का सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Date updated
Date published
Home Title

IND Vs BAN 3rd ODI: भारत ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की बनाई 'रेल', ये कारनामा करने वाली बनी दुनिया की दूसरी टीम