भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच मौजूदा सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाना है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीता है. एडिलेड में होने वाले डे नाइट मैच में मौसम (Weather Report) विलेन बन सकता है. एडिलेड में गुरुवार को रात भर बारिश हुई है. शुक्रवार की सुबह भी बादल मंडरा रहे हैं. टॉस के लिए निर्धारित समय 9.30 बजे है, लेकिन मौसम को देखते हुए इसमें बदलाव हो सकते हैं.
IND Vs AUS 2ND Test Day 1 Weather
एडिलेड टेस्ट के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए थे. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. हालांकि, पहले दिन मौसम की वजह से खेल प्रभावित हो सकता है. एक्यूवेदर रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार (6 दिसंबर) को एडिलेड में दोपहर के समय बादल छाए रह सकते हैं और गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. एडिलेड के स्थानीय समय के मुताबिक, टॉस के वक्त (भारतीय समयानुसार 9.30) बजे तक धूप निकल सकती है और मौसम साफ होने लगेगा.
यह भी पढ़ें: IND Vs AUS 2ND Test: एडिलेड में आज से होगी महाजंग, पिंक बॉल टेस्ट में पुराना हिसाब चुकाने उतरेगी टीम इंडिया
मौसम की वजह से टॉस पर होगा असर
स्थानीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया है. मैच के दौरान भी हल्की बारिश का अनुमान है. 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश होने की आशंका है. बारिश की संभावना और मौसम को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. एडिलेड की पिच पर शुरुआती कुछ घंटों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. गेंद के पुराना होते जाने पर स्पिनर्स की फिरकी भी काम दिखा सकती है.
यह भी पढ़ें: विवाद खत्म, ICC ने मानी BCCI और PCB की शर्तें, जानें कहां होंगे टीम इंडिया के मैच
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पिंक बॉल टेस्ट में बारिश न बन जाए विलेन? जानें एडिलेड में कैसा रहेगा मौसम