टैक्स चोरी के मामले में ग्लोबल कॉलर आईडी प्लेटफॉर्म ट्रूकॉलर के कई ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये कार्रवाई गुरुवार को की गई है. रेड के दौरान आयकर विभाग कई अधिकारी मौजूद रहे. आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि स्टॉकहोम मुख्यालय वाली कंपनी जांचकर्ताओं का पूरा सहयोग कर रही है.
रेड का मकसद
वहीं भाषा की इनपुट के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तलाशी का मकसद ट्रांसफर प्राइसिंग (टीपी) मुद्दों सहित टैक्स चोरी के कुछ आरोपों के संबंध में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करना और डॉक्यूमेंट्स की जांच करना था. जानकारी ये भी है कि ट्रू-कॉलर के भारत में बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम ऑफिस पर रेड पड़ी है.
ये भी पढ़ें-Noida Crime News: मायके से ससुराल पहुंची बीवी, नाराज पति ने पीट-पीटकर उधेड़ी खाल, जानें क्या है पूरा मामला
अधिकारियों की पूरी तरह से सहायता
कंपनी ने एक पब्लिक स्टेटमेंट में कहा है 7 नवंबर गुरुवार को ट्रूकॉलर इंडिया के ऑफिस में भारतीय टैक्स अधिकारियों ने निरीक्षण किया. कंपनी ने कहा कि ट्रूकॉलर फिलहाल अपने कार्यालयों में अधिकारियों की पूरी तरह से सहायता कर रही है. यह बिना किसी पूर्व सूचना के हुआ है.
ट्रू-कॉलर ने कहा कि वर्तमान में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से आधिकारिक पुष्टि और संचार की प्रतीक्षा कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Truecaller India के ऑफिस पर आयकर विभाग की रेड, टेक्स चोरी के मामले में की बड़ी कार्रवाई