मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की मुसीबतें और बढ़ती जा रही हैं. अब कांस्टेबल पर ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शिकंजा कसा है. करोड़पति सौरभ शर्मा के घर और ऑफिस में शुक्रवार सुबह से ही छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इन ठिकानों पर कई दस्तावेज वायरल हो रहे हैं.
सीआरपीएफ के जावानों की मौजूदगी
खबर है कि ईडी ने भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में आज सुबह एक साथ छापेमारी की. वहीं इनकम टैक्स की टीम सौरभ शर्मा के विनय नगर विनय नगर सेक्टर 2 स्तिथ मकान पर पहुंची है और छापेमारी चल रही है. ये कार्रवाई सीआरपीएफ के जावानों की मौजूदगी में की जा रही है ताकि किसी तरह की कोई हिंसा न हो सके. इसके बाद ग्वालियर के ठिकानों का नंबर हैं.
पड़ोसियों ने दी जानकारी
सौरभ शर्मा के पड़ोसियों ने ये जानकारी दी है कि उनके घर पर सुबह से ही छापेमारी चल रही है. बतादें की केंद्रीय एजेंशियों द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में इनपर कार्यवाई करते हुए जांच की जा रही है. इन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और लोकायुक्त द्वारा इनकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- क्या था पूर्व PM मनमोहन सिंह की नीली पगड़ी पहनने के पीछे का राज
विभाग ने भोपाल में सौरभ शर्मा की संपत्तियों की तलाश ली थी. जिसमें 2.87 करोड़ रुपये नकद और 234 किलोग्राम चांदी सहित 7.98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ED raids of Saurabh Sharma
कांस्टेबल सौरभ शर्मा की और बढ़ी मुश्किलें, ईडी और इनकम टैक्स ने कई ठिकानों पर मारी रेड