Nadia West Bengal accident: पश्चिम बंगाल के नदिया में एक शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. एक बेकाबू कार तीन ई-रिक्शा में जाकर भिड़ गई. इस हादसे में छह लोगों की की मौत हो गई और आठ घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब पूरा राज्य होली के त्योहार या 'डोलयात्रा' के जश्न में डूबा हुआ था.
छह की मौत, आठ घायल
छह लोग जिनकी मौत हुई है उनमें तीन महिलाओं समेत एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा छपरा इलाके के लक्ष्मीगछा में उस समय हुआ जब ई-रिक्शा सवार यात्री घर लौट रहे थे. देश में एक तरफ होली मनाई गई और दूसरी इन परिवारों में मातम पसर गया. पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - 'बांग्लादेश बन रहा पश्चिम बंगाल', मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
कैसे हुआ ये हादसा
एक तेज रफ्तार SUV विपरीत दिशा से आ रही थी और तीन ई-रिक्शा में एक के बाद एक भिड़ती चली गई. इस वजह से ई-रिक्शा पर सवार छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. इन आठ में दो की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पश्चिम बंगाल के नादिया में बेकाबू हुई कार, ई-रिक्शा में भीषण टक्कर से छह की मौत, आठ घायल