गुजरात से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक तांत्रिक ने अपनी मौत से पहले 12 लोगों की जान लेने की बात कबूली है. गुजरात के अहमदाबाद में 42 साल के इस तांत्रिक की पुलिस हिरासत में मौत की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 10 बजे तांत्रिक नवल सिंह चावड़ा की तबीयत खराब हुई और इसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कैसे दिया घटनाओं को अंजाम?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी नवल सिंह चावड़ा को उसके ही टैक्सी व्यवसाय के साझेदार से मिली जानकारी के बाद गिरफ्तार किया गया. नवल सिंह को तब गिरफ्तार किया गया जब वह एक और घटना को अंजाम देने जा रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया और अदालत ने उसे 10 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा. रविवार सुबह उसकी तबीयत खराब हुई और पुलिस हिरासत में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस पूछताछ के दौरान तांत्रिक ने 12 हत्याओं की जान लेने की बात कबूली. तांत्रिक ने सोडियम नाइट्राइट पिलाकर इन लोगों की जान ली. आरोपी मूलरूप से सुरेंद्रनगर का रहने वाला था.
यह भी पढ़ें - Crime News: तांत्रिक के चक्कर में ऐसा फंसी तलाकशुदा महिला, 11 महीने में गंवा दिए 6 लाख
अपनों की भी ली जान
तांत्रिक चावड़ा ने अपने परिवार के सदस्यों को भी नहीं बख्शा था. डीसीपी शिव वर्मा के मुताबिक, आरोपी ने करीब 14 साल पहले अपनी दादी और एक साल पहले अपनी मां व चाचा को भी मौत के घाट उतार दिया था. तांत्रिक ने ये सभी जानें सोडियम नाइट्राइट पिलाकर लीं. इस पदार्थ का सेवन करने के 15 से 20 मिनट बाद असर दिखता है और दिल के दौरे के कारण मौत हो जाती है. तांत्रिक लोगों से संपत्ति में वृद्धि और जीवन की अन्य समस्याओं को चुटकियों में खत्म करने का दावा करता था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gujarat: तांत्रिक ने कबूली 12 लोगों की जान लेने की बात, इस तरह दिया घटनाओं को अंजाम, अब जेल में मौत