डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) आजादी मार्च (Azadi March) के दौरान फायरिंग का शिकार हो गए हैं. फायरिंग में वह घायल हो गए हैं. इमरान खान पर हुए अटैक के बाद बाद भारत का भी रिएक्शन सामने आया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हम पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. हमें इसकी अभी खबर मिली है. हम हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.
दर्द में भी चेहरे पर मुस्कुराहट... देखें, गोली लगने के बाद जिंदादिल इमरान खान का वीडियो
इमरान खान के घायल होने पर भारत के विदेश मंत्रालय का आया बयान "नज़दीकी नज़र बनाए हुए हैं" MEAIndia pic.twitter.com/54uYcuq2mg
— DNA Hindi (@DnaHindi) November 3, 2022
इमरान खान के दाहिने पैर में लगी है गोली
आजादी मार्च के दौरान पंजाब में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया जिसमें उनके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं. एक अज्ञात हमलावर ने पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास गोलियां चलाईं. जियो टीवी के फुटेज के अनुसार 70 वर्षीय खान के दाहिने पैर में गोली लगी है.
जानलेवा हमले में घायल हुए इमरान खान, अस्पताल से भरी हुंकार- 'अल्लाह का शुक्र, दोबारा लड़ूंगा लड़ाई'
खतरे से बाहर हैं इमरान खान
इमरान खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं. एआरवाई न्यूज के अनुसार खान की हालत खतरे से बाहर है. एआरवाई न्यूज को खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का मुखपत्र माना जाता है.
6 लोग हमले में हुए हैं घायल
इमरान खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता असद उमर ने एआरवाई न्यूज को बताया कि खान के पैर में एक गोली लगी है. उन्होंने कहा कि इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं और स्थानीय नेता अहमद चट्ठा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
दर्द में भी चेहरे पर मुस्कुराहट... देखें, गोली लगने के बाद जिंदादिल इमरान खान का वीडियो
एक शख्स गिरफ्तार
जियो टीवी की खबर के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री जिस कंटेनर-ट्रक में यात्रा कर रहे थे, उस पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की. चैनल के अनुसार एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हुआ जानलेवा हमला, भारत ने कही ये बात